Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि आम आदमी पार्टी के आगरा जिला अध्यक्ष को महिला कार्यकर्ता के साथ रंगरेलियां मनाते हुए उनकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया.
पंजाब विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी का कद बढ़ा है. पार्टी विभिन्न राज्यों में तेजी से अपने संगठन का विस्तार करती दिख रही है. बीते दिनों आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. हालांकि, पार्टी इन मामलों को राजनैतिक मंशा से प्रेरित बताते हुए विपक्षी दलों के आरोपों का खंडन कर रही है. फिलहाल इनमे से अधिकांश मामले न्यायालय के समक्ष विचाराधीन हैं, इसी वजह से इन मामलों को लेकर अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि आम आदमी पार्टी के आगरा जिला अध्यक्ष को महिला कार्यकर्ता के साथ रंगरेलियां मनाते हुए उनकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया.
आम आदमी पार्टी के आगरा जिले के अध्यक्ष को महिला कार्यकर्ता के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने “पत्नी ने पति को रंगरेलियां मनाते पकड़ा” कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो आगरा के दिल्ली गेट स्थित एक होटल का है.

दैनिक भास्कर द्वारा इसी हफ्ते प्रकाशित एक लेख के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम दिनेश गोपाल है, जो कि आगरा दिल्ली हाईवे के एक मशहूर अस्पताल में ICU इंचार्ज हैं. दिनेश अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ दिल्ली गेट स्थित एक होटल में मौजूद थे, तभी उनकी पत्नी वहां पहुंच गई और उन पर धोखा देने का आरोप लगाकर उनकी पिटाई कर दी. इसी प्रकार लाइव हिंदुस्तान तथा आज तक द्वारा 20 सितंबर, 2022 को प्रकाशित खबरों में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम दिनेश तथा उसकी पत्नी का नाम नीलम बताया गया है.
वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने आम आदमी पार्टी की आगरा इकाई के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों का रुख किया. इस प्रक्रिया में हमें AAP Agra द्वारा शेयर किए गए कई ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें वायरल दावे को फर्जी बताते हुए पुलिस से शिकायत की बात कही गई है.
बता दें कि AAP Agra के ट्विटर पेज पर आम आदमी पार्टी की यूपी इकाई तथा आगरा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल द्वारा शेयर किए गए ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें वायरल दावे को भ्रामक बताया गया है.

आप पार्टी के आगरा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल तथा ‘आप’ उत्तर प्रदेश द्वारा शेयर किए गए ट्वीट्स में वायरल वीडियो में किसी अन्य व्यक्ति के होने की बात कही गई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि आम आदमी पार्टी के आगरा जिले के अध्यक्ष को महिला कार्यकर्ता के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. आम आदमी पार्टी के आगरा जिलाध्यक्ष का नाम धीरज बघेल है, जबकि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम दिनेश है जो कि एक निजी अस्पताल में काम करते हैं.
Our Sources
Tweets by Aam Aadmi Party Uttar Pradesh, AAP Agra & Dheeraj Baghel
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Salman
October 1, 2025
JP Tripathi
August 26, 2025
Salman
July 17, 2025