Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कांवड़ यात्रा पर विवादित कविता सुनाने वाले शिक्षक का डांसिंग वीडियो.
यह डांस वीडियो बुलंदशहर के गौरव कुमार का है, न कि बरेली में कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़ने वाले शिक्षक रजनीश गंगवार का.
उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के एक स्कूल में कांवड़ यात्रा पर कविता सुनाने को लेकर शिक्षक रजनीश गंगवार के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद से वे चर्चा में हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक युवक स्कूल के किसी कार्यक्रम में डांस करता दिख रहा है. इस वीडियो को रजनीश गंगवार से जोड़ते हुए दावा किया जा रहा है कि डांस कर रहा युवक वही शिक्षक हैं, जिन्होंने कांवड़ यात्रा पर ‘विवादित’ कविता सुनाई थी.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल दावा ग़लत है.
दरअसल, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज में रजनीश गंगवार नाम के एक शिक्षक ने असेंबली के दौरान कांवड़ यात्रा पर एक कविता सुनाई थी. इसमें उन्होंने कहा था, “कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप … मानवता की सेवा करके तुम सच्चे मानव बन जाना.” इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हिंदू संगठनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली. इसी पृष्ठभूमि में अब डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
एक्स पर जितेन्द्र प्रताप सिंह नाम के एक यूज़र ने लिखा, “यह वही मास्टर साहब हैं जो कह रहे थे कि तुम कावड़ लेकर मत जाना तुम ज्ञान के दीप जलाना.” इस पोस्ट को अब तक पांच लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें.

इस वीडियो को बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही दावों वाले पोस्ट्स के आर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देखें.
वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो ‘गौरव कुमार’ नाम के एक इंस्टाग्राम यूज़र के अकाउंट पर मिला, जिसे 28 जनवरी को शेयर किया गया था.

उनके प्रोफ़ाइल पर डांस के कई अन्य वीडियो भी मिले, जिनमें वही युवक नज़र आता है जो वायरल वीडियो में दिख रहा है. वीडियो को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
इसके अलावा, इसी अकाउंट पर एक और वीडियो मिला, जिसमें वही युवक अपना नाम ‘गौरव’ बताते हुए वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण देते नज़र आता है. इसमें वह साफ़ कहता है कि बरेली में कविता पढ़ने वाले शिक्षक वह नहीं हैं.
इसके बाद हमने गौरव कुमार से संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि वायरल वीडियो उन्हीं का है. गौरव ने बताया, “मैं बुलंदशहर ज़िले के भैंसा खुर गांव में रहता हूं. यह वीडियो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान का है, जिसमें मैंने धर्म पब्लिक स्कूल में डांस किया था. यह स्कूल भैंसाखुर में ही है. मैं आठवीं तक इसी स्कूल में पढ़ा हूं.”
गौरव ने आगे बताया कि उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है और अब अपने गांव में रहकर दूध का काम करते हैं. साथ ही डांस में भी उनकी रुचि है. उन्होंने साफ़ कहा कि बलिया के शिक्षक रजनीश गंगवार से या कविता से उनका कोई संबंध नहीं है.
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में डांस करते दिख रहे व्यक्ति बुलंदशहर के गौरव कुमार हैं, न कि बरेली के शिक्षक रजनीश गंगवार, जिन्होंने कांवड़ यात्रा पर कविता सुनाई थी.
Sources
Gaurav Kumar Instagram Video, January 28, 2025
Gaurav Kumar Instagram Video, July 17, 2025
Amar Ujala report, July 15, 2025
Phonetic Conversation with Gaurav Kumar
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025