Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
मुस्लिम व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित हिंदू लड़की की तस्वीर
यह तस्वीर कंटेंट क्रिएटर श्वेता पुंडीर की है, जिसे स्नैपचैट लेंस का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें उसके चेहरे पर कथित रूप से मारपीट के लाल निशान दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित हिंदू लड़की की घरेलू हिंसा से जुड़ी है.
हालांकि, दावा ग़लत है. यह तस्वीर कंटेंट क्रिएटर श्वेता पुंडीर की है और यह मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट के एक ख़ास लेंस का इस्तेमाल करके बनाई गई है.
आमतौर पर ‘अब्दुल’ नाम का इस्तेमाल कथित ‘लव जिहाद‘ जैसी अन्य साजिशों से जोड़ने के लिए किया जाता है.
एक्स पर एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “इसका भी अब्दुल अलग था, अपने बाप कि बात नहीं सुनने वाली आज अब्दुल से मार खाने के बाद भी अब्दुल कि बात मान रहीं हैं!.” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च करने पर पता चला कि यह तस्वीर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर श्वेता पुंडीर की है, जिन्होंने इसे अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर 1 अगस्त 2025 को पोस्ट किया था. उन्होंने इस तस्वीर को हार्ट इमोजी के साथ ‘प्यार करता है तभी तो मारता है’ कैप्शन देते हुए शेयर किया था.

हमने पाया कि इसी लाल ड्रेस में श्वेता ने 2 अगस्त को भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, लेकिन उनमें उनके चेहरे पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे.
वहीं, 2 अगस्त के एक वीडियो में उनके चेहरे पर वही चोट जैसे निशान नज़र आते हैं, जिसमें वह तंज भरे लहजे में प्यार में हिंसा को जायज़ ठहराने वाली लड़कियों पर सवाल उठाती हैं और फिर यह समझाने की कोशिश करती हैं कि जो इंसान सच्चे मायनों में आपसे प्यार करता है, वह कभी आप पर हाथ नहीं उठाएगा.

इस वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि जैसे ही श्वेता के चेहरे के हाव-भाव बदलते हैं, आंखों और गालों पर दिख रहे निशानों में भी बदलाव आने लगता है. इससे हमें शक हुआ कि शायद इसमें किसी डिजिटल फ़िल्टर का इस्तेमाल हुआ है.
ऐसी ही विसंगति हमें 4 अगस्त को पोस्ट किए गए एक वीडियो में भी दिखी, जब श्वेता अपने गालों को छूती हैं तो लाल निशान हल्के पड़ जाते हैं. आमतौर पर ऐसा इफेक्ट इंस्टाग्राम या स्नैपचैट के फ़िल्टर्स में देखने को मिलता है. स्नैपचैट पर इन फिल्टर्स को ‘लेंस’ कहा जाता है.

इसके बाद, जब हमने स्नैपचैट पर इस लेंस को ‘Injured face’ जैसे कीवर्ड्स से सर्च किया, तो हमें यह लेंस ‘mmmooort9′ नाम से मिला, जिसे रुमिन ताबुक ने बनाया है. यह एक ख़ास तरह का लेंस है, आसान भाषा में कहें तो एक फ़िल्टर, जो चेहरे पर चोट के निशान दिखाता है.

यहां हमें इस लेंस का इस्तेमाल करते हुए कई यूज़र्स के वीडियो मिले, जिनमें श्वेता पुंडीर के भी दो वीडियो शामिल हैं- जिनमें से एक में वह हूबहू उसी ड्रेस में नज़र आ रही हैं, जिसकी तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है.

इसके अलावा, इसी लेंस के ज़रिए बनाए गए अन्य वीडियो में भी कई यूज़र्स के चेहरों पर बिल्कुल उसी तरह के चोट जैसे निशान देखे जा सकते हैं.

इसके अलावा, हमने स्नैपचैट के इसी लेंस का इस्तेमाल ख़ुद करके देखा और पाया कि यह चेहरे पर बिल्कुल वैसे ही चोट के निशान दिखाता है, जैसे श्वेता पुंडीर की वायरल तस्वीर और अन्य वीडियो में नज़र आते हैं.
इसके बाद, हमने श्वेता पुंडीर से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने पुष्टि की कि यह तस्वीर स्नैपचैट लेंस की मदद से बनाई गई है. उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपना काम कर रही हैं.
उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ किए गए दावे को ख़ारिज करते हुए कहा, “मैंने तो बस यूं ही स्नैपचैट लेंस से बनी एक फ़ोटो पोस्ट की थी. अंदाज़ा भी नहीं है कि यह इस तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.”
स्पष्ट है कि कंटेंट क्रिएटर श्वेता पुंडीर की स्नैपचैट लेंस से बनाई गई तस्वीर को कथित ‘लव जिहाद’ और सांप्रदायिक एंगल के साथ फ़र्ज़ी दावे के रूप में शेयर किया गया है.
Sources
Shweta Pundir Facebook Post, August 1, 2025
Shweta Pundir Facebook Post, August 2, 2025
Shweta Pundir Facebook Post, August 4, 2025
Snapchat Lens ‘mmmooort9’
Phonetic Conversation with Shweta Pundir
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025
Salman
November 25, 2025