शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkअभिनेता आमिर खान ने नहीं की भगवान शिव पर टिप्पणी, सोशल मीडिया...

अभिनेता आमिर खान ने नहीं की भगवान शिव पर टिप्पणी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फेक दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अभिनेता आमिर खान का एक विवादित बयान बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। दावा कुछ इस तरह से है।

“मैंने सत्यमेव जयते और पीके में हिन्दू भगवान शिव से जुड़े अंधविश्वास का भंड़ाफोड़ किया। लेकिन मैं मुहम्मद पैगम्बर पर फिल्म नहीं बनाउंगा। इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है।–आमिर खान”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अभिनेता आमिर खान का एक विवादित बयान बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि आमिर खान ने कहा, “मैंने सत्मेव जयते और पीके में हिन्दू भगवान शिव से जुड़े अंधविश्वास का भंड़ाफोड़ किया। लेकिन मैं मुहम्मद पैगम्बर पर फिल्म नहीं बनाउंगा। इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है।–आमिर खान”

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

वायरल दावे को फेसबुक पर अब तक 1500 लोगों द्वारा शेयर और 2800 लोगों द्वारा लाइक भी किया गया है।

Fact Check/Verification

फेसबुक पर आमिर खान के वायरल हो रहे विवादित बयान की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल खंगालना शुरू किया। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिला।

फेसबुक पर आमिर खान के वायरल हो रहे विवादित बयान की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल खंगालना शुरू किया। पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिला।

गगूल खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित ऐसा कोई परिणाम नहीं मिला। अगर आमिर खान ने इस तरह का कोई विवादित बयान दिया होता तो मीडिया में यह खबर जरूर होती।

अधिक जानकारी के लिए हमने अभिनेता आमिर खान का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला।

पड़ताल के दौरान हमें आमिर खान के ऑफिशियल हैंडल पर वायरल दावे से संबंधित कोई ट्वीट नहीं मिला।

खोज के दौरान हमने पाया कि चार महीने पहले भी एक दावा वायरल हुआ था जिसमें कहा जा रहा था कि फिल्म स्टार आमिर खान ने गरीबों को आटे के साथ बांटे 15 हजार रुपये। हमारी टीम ने इस दावे को डिबंक किया था जिसकी पड़ताल यहां पढ़ा जा सकता है।   

https://hindi.newschecker.in/fact-check/did-film-star-aamir-khan-distribute-15-thousand-rupees-to-the-poor-with-flour/

ऐसे ही एक साल पहले सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि आमिर खान ने कहा कि “जितना दूध एक पत्थर की मूर्ति पर चढ़ाकर बर्बाद करते हो उतने में एक गरीब का पेट भर जाएगा।” इस दावे को भी हमारी टीम ने डिबंक किया था जिसकी पड़ताल आप यहां पढ़ सकते हैं। 

https://hindi.newschecker.in/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80/%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d/

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि अभिनेता आमिर खान द्वारा धर्म संबंधित कोई विवादित बयान नहीं दिया गया है। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि पहले भी आमिर के नाम से सोशल मीडिया पर कई फर्ज़ी खबरें वायरल हो चुकी हैं।


Result: False


Our Sources

Google Keywords Search https://www.google.com/search?q=%E0%A4%86%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B0+%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%A8+%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A4+%E0%A4%AC%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A8&oq=%E0%A4%86%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B0+%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%A8+%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A4+%E0%A4%AC%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A8&aqs=chrome..69i57.15104j0j7&sourceid=chrome&ie=UTF-8

Twitter Search https://twitter.com/aamir_khan


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in


Most Popular