Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
ट्विटर यूजर Mthn (spy) ने दावा किया कि बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने खुद स्वीकारा था कि बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने खुद स्वीकारा था कि वो ड्रग्स लेती हैं.
यूं तो बॉलीवुड हमेशा से ही चर्चा में बने रहने का गुण जानता है लेकिन विगत कुछ दिनों में बॉलीवुड की चर्चा अक्सरतया बुरे कारणों के लिए ही हो रही है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर शुरू हुआ बवाल नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद या परिवारवाद), कंगना रनौत से होते हुए बॉलीवुड में फैले ड्रग्स नेटवर्क तक पहुंच चुका है. आये दिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी का नाम मादक पदार्थों के इस नेटवर्क से जुड़ ही जाता है. इस लिस्ट में हाल फिलहाल में जुड़ने वाला चर्चित नाम है अभिनेत्री दिया मिर्जा का. सोशल मीडिया यूजर्स ने Daily Bhaskar में प्रकाशित एक खबर के हवाले से दावा किया कि दिया मिर्जा ने खुद स्वीकार किया है कि वह बहुत ही युवा अवस्था में ड्रग्स और अल्कोहल के चपेट में आ गई थी. बता दें कि जिस Daily Bhaskar की रिपोर्ट के हवाले से यह दावा किया गया है वह साल 2014 के फ़रवरी माह में प्रकाशित हुई है.
उक्त रिपोर्ट को पढ़ने पर पता चलता है कि रिपोर्ट में किये गए दावे दिया मिर्जा के द्वारा IIM-Ranchi में आयोजित TEDx इवेंट के दौरान दिए गए वक्तव्य से प्रेरित है.
Daily Bhaskar की इस रिपोर्ट का सच जानने के लिए हमने दिया मिर्जा द्वारा दिए गए भाषण को ढूंढा. कुछ कीवर्ड्स की सहायता से यूट्यूब पर ढूंढने पर हमें दिया मिर्जा द्वारा IIM-Ranchi में TEDx इवेंट के दौरान दिया गया पूरा भाषण TEDx Talks नामक यूट्यूब चैनल पर मिल गया.
इस इवेंट के दौरान दिया मिर्जा द्वारा दिए गए वक्तव्य की बात करें तो उन्होंने पूरे इवेंट के दौरान खुद से जुड़े लोगों के ऊपर शराब के दुष्प्रभाव की बात की है. अपने वक्तव्य के दौरान दिया लोगों से शराब या किसी अन्य तरह के नशे से दूर रहने की अपील करती नजर आती हैं. दिया मिर्जा के जिस वक्तव्य को Daily Bhaskar द्वारा प्रकाशित किया गया है उसे यहां पढ़ा जा सकता है, “This is me when I was 9-year old (Pointing towards a picture on the screen)… This was also the first time that I witnessed the effects of alcohol in my life… I witnessed a loved one becoming increasingly dependent on alcohol. 14 years of viviladiment, pain, fear, disillusionment… the absolute and complete sense of hopelessness in my life existed because of one simple thing… I was ignorant… I was ignorant to one fact that I believe each of us must know.. and the fact is that alcoholism is a disease. Seeking help and intervention can help us erase that disease.”
ऊपर दिया मिर्जा के वक्तव्य को पढ़ने से यह स्पष्ट हो जाता है कि उन्होंने पूरी बातचीत के दौरान कहीं भी खुद ड्रग्स लेने की बात नहीं कही है बल्कि अपने किसी सगे-संबंधी द्वारा शराब के सेवन से उत्पन्न समस्याओं और परिणामों का जिक्र करते हुए लोगों से इस लत को एक बीमारी की तरह देखते हुए इससे छुटकारा पाने की अपील की है.
अपनी पड़ताल के दौरान हमें दिया मिर्जा के ट्विटर हैंडल पर कुछ ट्वीट्स मिलें जिनमे वह अपने ऊपर लगाए गए ड्रग्स में संलिप्तता के आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर रही हैं.
बहरहाल कानूनी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और ड्रग्स रैकेट में संलिप्त लोगों के किरदार की जांच पड़ताल कर रही हैं लेकिन हमारी पड़ताल में दिया मिर्जा द्वारा खुद ड्रग्स लेने की बात गलत साबित होती है.
YouTube video published by TEDx Talks: https://www.youtube.com/watch?v=pB3jQqPjxp8
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in
Neha Verma
August 22, 2020
Neha Verma
September 11, 2020
Nupendra Singh
March 26, 2020