Authors
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित दफ्तर में BMC द्वारा तोड़-फोड़ की गई है। ऐसे में राज ठाकरे के नाम से एक ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। ट्वीट कुछ इस प्रकार है “उद्धव मुंबई में आज तुमने कंगना का ऑफिस गिराकर, बाबा साहब की इज्ज़त को दुनिया के सामने गिरा दिया और हमारे सारे रिश्ते भी ख़त्म कर दिए हैं। अब धर्म युद्ध होगा कौरवों और पांडवों के बीच जिसमें मैं तुम्हारे विपक्ष में खड़ा रहूंगा।”
इस ट्वीट को अब तक 3300 लोगों द्वारा रिट्वीट किया गया है और 10,600 यूज़र्स ने इसे लाइक भी किया है।
वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Fact Check/Verification
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने गूगल खंगाला लेकिन हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने ट्विटर खंगालाना शुरू किया। नीचे तस्वीर में देखा जा सकता है कि वायरल ट्वीट जिस ट्विटर अकाउंट से किया गया है वह वैरिफाइड नहीं है। यह अकाउंट जुलाई, 2020 में बनाया गया है।
वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने ट्विटर को और अधिक खंगाला। इस दौरान हमारे हाथ राज ठाकरे का आधिकारिक हैंडल लगा जो ट्विटर द्वारा वैरिफाइड है।
यह अकाउंट मई 2017 में बनाया गया था। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि आधिकारिक अकाउंट से 3 सितंबर के बाद से कोई ट्वीट नहीं किया गया है।
नीचे तस्वीर में राज ठाकरे के फर्ज़ी ट्विटर अकाउंट और ऑफिशियल अकाउंट में फर्क को साफ देखा जा सकता है।
Conclusion
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को फटकार नहीं लगाई है। पड़ताल में हमने पाया कि वायरल ट्वीट एक फर्ज़ी अकाउंट से किया गया है। अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस तोड़े जाने को लेकर राज ठाकरे ने कोई ट्वीट नहीं किया है।
Result: False
Our Sources
Twitter: https://twitter.com/RajThackeray
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in