Authors
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.
सोशल मीडिया में Zee News का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए संकेत अनुसार 15 जून के बाद से भारत में दोबारा लॉकडाउन लागू होगा और इस दौरान सभी हवाई एवं ट्रैन यात्राओं पर रोक लगा दी जाएगी।
Fact Check
Zee News के स्क्रीनशॉट द्वारा शेयर किए जा रहे दोबारा लॉकडाउन लागू होने के दावे का सच जानने के लिए हमने सबसे पहले दावे को Google पर कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से खोजा। खोज के दौरान agrabharat.com और sanmarg.com नाम की दो वेबसाइटों पर प्रकाशित लेखों में हमें वायरल खबर प्राप्त हुई।
Agrabharat.com
Sanmarg.com
उपरोक्त प्राप्त लेखों में 15 जून के बाद से भारत में दोबारा लॉकडाउन लागू होने की बात कही गयी है। साथ ही लेख में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि उक्त लॉकडाउन के दोबारा लागू होने की ख़बर को किसी भी अन्य विश्वसनीय समाचार एजेंसियों द्वारा उनकी वेबसाइट पर नहीं छापा गया है। इसलिए उपरोक्त प्राप्त ख़बर की पुष्टि के लिए हमने वायरल हुए Zee News के स्क्रीनशॉट को Google पर रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से खोजने का प्रयास किया।
Google पर प्राप्त परिणामों से हमने जाना कि वायरल स्क्रीनशॉट की ख़बर को शेयरचैट के कई यूज़र्स ने भी शेयर किया है।
Share chat user
सच्चाई जानने के लिए हमने Zee News की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए ब्रेकिंग न्यूज़ के एक स्क्रीनशॉट की तुलना वायरल स्क्रीनशॉट से की। हमें दोनों ही स्क्रीनशॉट में कई असमानताएं मिली जैसे दोनों स्क्रीनशॉट में रंग का सबसे बड़ा अंतर है। जहां एक तरफ Zee News की वेबसाइट के स्क्रीनशॉट में लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल किया गया रंग लाल से अलग है। साथ ही दोनों स्क्रीनशॉट में ख़बरों को दर्शाने का तरीका भी भिन्न है। ख़बर सफेद बैकग्राउंड पर काले अक्षरों में लिखी गई है जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में ऐसा नहीं है।
इसके अलावा हमने यह भी पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट में कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया है जिनका इस्तेमाल मीडिया जगत की लिखित भाषा में नहीं किया जाता है। वायरल स्क्रीनशॉट में ‘सम्पूर्ण’ और ‘पे’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। जहां अधिकतर इनके स्थान पर ‘संपूर्ण’ और ‘पर’ लिखा जाता है।
इसके बाद हमने वायरल स्क्रीनशॉट वाली खबर को Zee News की आधिकारिक वेबसाइट, Twitter हैंडल, YouTube चैनल और Facebook पेज पर खोजा। इस दौरान हमें Zee News द्वारा Facebook पर किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ। जहां वायरल स्क्रीनशॉट की ख़बर को गलत बताया गया है।
इन सबके साथ हमें ट्विटर पर PIB फैक्ट चेक हैंडल द्वारा किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। जहां वायरल स्क्रीनशॉट में दिखाई जा रही खबर को गलत ठहराया गया है।
कई टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से यह पता चलता है कि एक स्क्रीनशॉट में Zee News के लोगो तले वायरल हो रहा 15 जून के बाद देश में दोबारा लॉकडाउन लागू होने का दावा गलत है।
Tools Used
- Google Search
- Reverse Image Search
- Youtube Search
Result:False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Authors
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.