Fact Check
Weekly Wrap: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अग्निपथ योजना, जी-7 शिखर सम्मेलन और पश्चिम बंगाल से जुड़े टॉप 5 फैक्ट चेक
जी-7 शिखर सम्मेलन इस सप्ताह सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में रहा। एक वीडियो के जरिए यूजर्स ने दावा किया कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। ईद उल-अज़हा के मौके पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि पश्चिम बंगाल में खुलेआम गोहत्या की जा रही है। रस्सी में बंधे परेड करते कुछ अर्धनग्न युवकों का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि ईद पर इंदौर में हिन्दुओं के घर पर पत्थर फेंकने के जुर्म में, मुस्लिम युवकों को पुलिस ने परेड करा दिया। महाराष्ट्र के वसई में दिनदहाड़े युवती की हत्या का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो को लव जिहाद के दावे से शेयर किया गया। इसी तरह एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि सरकार ने अग्निपथ योजना में कई बदलाव किए हैं। हालांकि, हमारी जांच में ये दावे फर्जी साबित हुए।

इंदौर में पत्थरबाजी के आरोपियों को अर्धनग्न परेड कराने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि इंदौर में पुलिस ने ईद पर हिंदुओं के घर पत्थरबाजी करने वालों को कराया अर्धनग्न परेड। हमारी जाँच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

महाराष्ट्र के वसई में हुई लड़की की बर्बर हत्या का CCTV फुटेज लव जिहाद के दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि महाराष्ट्र के वसई में हुई लड़की की हत्या में लव जिहाद एंगल है। हमारी जांच में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

बांग्लादेश में हुई गोहत्या का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर वायरल
एक वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि बकरीद के दिन पश्चिम बंगाल के एक रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स में 200 से ज्यादा गायों की कुर्बानी दी गई। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या G-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से नहीं मिलाया हाथ?
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। हमारी जाँच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

अग्निपथ योजना में बदलाव के दावे से वायरल हुआ फर्जी दस्तावेज
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जाने लगा कि अग्निपथ योजना में सरकार ने बदलाव किया है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z