Authors
Claim
बांग्लादेश में मुस्लिम व्यक्ति भारतीय तिरंगे को पैरों तले रौंद रहा है।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या बांग्लादेश में दिखाई गई बाबरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़ी डाक्यूमेंट्री? नहीं, महाराष्ट्र का वीडियो फर्जी दावे से वायरल
Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर हमें बांग्लादेश में हुई ऐसी किसी घटना की जानकारी तो नहीं मिली, लेकिन हमने पाया कि बांग्लादेशी पत्रकार शोहनूर रहमान ने 4 दिसंबर 2024 को किये एक एक्स पोस्ट में इस तस्वीर को एआई जनरेटेड बताया है। उन्होंने लिखा है, (अनुवादित) “यह तस्वीर, जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति बांग्लादेश का झंडा थामे हुए अपने पैरों से भारतीय झंडे का अपमान करता हुआ दिख रहा है, कई भारतीय यूज़र्स द्वारा शेयर की गई है। हालाँकि, यह तस्वीर वास्तविक नहीं है और इसे AI द्वारा जनरेट किया गया है।”
जांच में आगे हमने पाया कि 4 दिसंबर 2024 को बांग्लादेशी अखबार आनंद बाजार द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में भी इस दावे का खंडन करते हुए बताया गया है कि वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है।
अब हमने इस तस्वीर को AI डिटेक्टिंग टूल्स की मदद से जांचा। Hive Moderation पर वायरल तस्वीर को चेक करने पर पाया गया कि यह तस्वीर 99% AI जनरेटेड है।
जांच में आगे हमने इस तस्वीर को TrueMedia और WasitAI की मदद से जांचा। TrueMedia ने इस बात के पुख्ता सुबूत पाए हैं कि यह तस्वीर AI जनरेटेड है। WasitAI ने भी पाया है कि यह तस्वीर AI जनरेटेड है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि बांग्लादेश में मुस्लिम व्यक्ति द्वारा भारतीय तिरंगे को पैरों तले रौंदने के दावे से वायरल हुई यह तस्वीर AI जनरेटेड है।
पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत पर हालिया हमले का बताकर वायरल हुए अलग-अलग घटनाओं के पुराने वीडियो
Update– इस लेख को 12.12.2024 को अपडेट किया गया है।
Result: Altered Image
Sources
TrueMedia
HIVE Moderation
WasItAI
Report published by Anand Patrika on 4th December 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z