Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
Claim
हाथ में सिगरेट लिए दिख रही महिला सोनिया गांधी हैं।
Fact
यह तस्वीर AI की मदद से मॉर्फ कर बनाई गई है।
सोशल मीडिया पर हाथ में सिगरेट लिए एक महिला की तस्वीर की को इस आशय के साथ शेयर किया गया है कि यह उनके युवावस्था की तस्वीर है। हालांकि जांच में हमने पाया कि यह तस्वीर AI की मदद से मॉर्फ कर बनाई गई है।
इस तस्वीर को एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “पहचानने वाले को 8500 मिलेंगे खटा खट टका टक।”
ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई, तो वह हर गरीब परिवार की एक महिला को महालक्ष्मी योजना के तहत सालाना 1 लाख यानि महीने का लगभग 8,500 रूपए देगी। हालांकि, 4 जून को आये चुनावी नतीजों में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला और एनडीए ने तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई।
पढ़ें: Fact Check: 2011 में जापान में आई सुनामी का वीडियो हरिद्वार का बताकर वायरल
Fact Check/Verification
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर को गौर से देखा। इस दौरान हमें तस्वीर में चेहरे वाला भाग, हाथ और कपड़ों की तुलना में ज्यादा स्पष्ट नजर आया। जिससे इसके कृत्रिम होने की शंका हुई। हाँथ पर नसें और धारियां नजर आ रहीं हैं, वहीं चेहरे पर कृत्रिम सी स्पष्टता नजर आ रही है जो तस्वीर के अन्य भागों से मेल नहीं खा रही।
गौर से देखने पर हमने पाया कि तस्वीर के निचले बाएँ कोने पर ‘Remaker (रिमेकर)’ का वॉटरमार्क लगा है। जांच में हमने पाया कि रिमेकर एक AI टूल है, जिसका इस्तेमाल तस्वीरों और वीडियो में चेहरों को बदलने के लिए किया जाता है।
अब हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें टम्बलर पर 26 फरवरी 2013 को शेयर की गई पोस्ट में वायरल तस्वीर जैसी तस्वीर मिली। हमने पाया कि वर्ष 2013 में पोस्ट की गई इस तस्वीर में दिख रही महिला सोनिया गांधी नहीं थी। तस्वीर के साथ कैप्शन में बताया गया है कि यह तस्वीर ग़ज़ाले नामक महिला की है, जिसे फरज़ाद सरफ़राज़ी नामक फोटोग्राफर ने वर्ष 2012 में खींचा था। तस्वीर के निचले दाएं कोने में, फोटोग्राफर फरज़ाद सरफ़राज़ी का कॉपीराइट चिह्न भी देखा जा सकता है।
जांच के दौरान यह तस्वीर हमें एक पुर्तगाली आर्ट और कल्चर वेबसाइट dasculturas.com पर भी मिली। यहाँ भी बताया गया है कि फोटोग्राफर फरज़ाद सरफ़राज़ी ने यह तस्वीर वर्ष 2012 में ली थी। ग़ज़ाले नामक महिला की यह तस्वीर फोटोग्राफर फरज़ाद सरफ़राज़ी द्वारा वर्ष 2012 में लिए जाने की जानकारी देती अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: Fact Check: शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी का नहीं है यह वायरल वीडियो, यहां जाने सच
Conclusion
जांच में हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि हाथ में सिगरेट लिए दिख रही महिला सोनिया गांधी नहीं हैं। यह तस्वीर AI टूल की मदद से बनाई गई है। असल में यह तस्वीर ग़ज़ाले नामक महिला की है।
Result: Altered Image
Sources
AI tool Remaker.
Post shared on 26th February 2013 on Tumblr.
Image shared by Portuguese art and culture website dasculturas.com.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 8, 2025
Komal Singh
February 5, 2025