Claim
अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया विमान का वीडियो।

Fact
गुजरात के अहमदाबाद में एक दुखद और भयानक विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया का यात्री विमान AI-171 टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया, जिसमें कुल 242 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना के बाद उच्च स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि, अभी तक मृतकों और घायलों की कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। इसी बीच एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह दुर्घटनाग्रस्त विमान के आखिरी क्षणों का वीडियो है।
अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान का बताकर शेयर किये जा रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से खोजा। इस दौरान डेली स्टार द्वारा 16 जनवरी 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में एक वीडियो भी मौजूद है, जिसमें वायरल वीडियो के दृश्य देखे जा सकते हैं।
वीडियो की शुरुआत और अंत में वायरल वीडियो के दृश्यों को देखा सकता है। बतौर रिपोर्ट, यह वीडियो नेपाल के यति एयरलाइंस का था, जो साल 2023 में क्रैश हो गया था। इस विमान हादसे में कुल 68 लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट में वीडियो को शूट करने वाले युवक का नाम सोनू जायसवाल बताया गया है, जो विमान हादसे का शिकार हो गया था।
संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें मनी कंट्रोल हिंदी की वेबसाइट पर 16 जनवरी 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की तस्वीर मौजूद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया था, जिसमें कुल 68 लोगों की जान चली गई थी। इस दुर्घटना में यूपी के गाजीपुर के रहने वाले 4 युवक मारे गए थे। ये चारों युवक विमान दुर्घटना से कुछ क्षण पहले फेसबुक पर लाइव थे।

नेपाल में हुए इस हादसे पर उस समय आजतक, एबीपी समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों ने खबर प्रकाशित की थी।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि नेपाल में हुई एक विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया विमान का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Sources
Dailystar.co.uk Report Published on Jan 16,2023
Hindi.moneycontrol.com, Report Published on Jan 16, 2023