अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 बीते 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हो गई। इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोग मारे गए। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। विमान हादसे के बाद एक फ्लाइट में वीडियो बना रहे युवक का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि यह फ्लाइट के क्रैश होने से ठीक पहले का वीडियो है। यूपीआई पेमेंट्स को लेकर भी एक दावा काफी सुर्खियों में रहा। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि अब तीन हजार रुपये से अधिक यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगेगा। एक स्टेज शो का वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत के कार्यक्रम में कुछ लोगों ने उन्हें अभद्र इशारे किये। चर्चित कोचिंग टीचर खान सर की शादी को लेकर भी एक वीडियो काफी शेयर किया गया। वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि वेडिंग रिसेप्शन के दौरान उनकी वाइफ ने अपना घूंघट उठा दिया। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए।

हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया विमान का बताकर वायरल हुआ नेपाल का पुराना वीडियो
फ्लाइट में वीडियो बना रहे एक युवक का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि यह अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया विमान के आखिरी क्षणों का वीडियो है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या 3000 रुपए से ज्यादा के UPI पेमेंट पर लगेगा चार्ज?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि अब 3000 रुपए से ज्यादा के UPI पेमेंट पर चार्ज लगेगा। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या स्टेज शो के दौरान भीड़ ने कंगना रनौत की तरफ किए अभद्र इशारे?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया एक स्टेज शो के दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने कंगना रनौत को मिडिल फिंगर दिखाई। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या वेडिंग रिसेप्शन के दौरान खान सर की वाइफ ने उठाया अपना घूंघट?
एक वीडियो को शेयर कर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि वेडिंग रिसेप्शन के दौरान खान सर की वाइफ ने स्टेज पर अपना घूंघट उठा दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

दिल्ली के द्वारका में लगी आग का वीडियो अहमदाबाद प्लेन क्रैश का बताकर वायरल
एक इमारत में लगी आग और वहां से छलांग लगाते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को अहमदाबाद विमान हादसे से जोड़कर शेयर किया जाने लगा। हालांकि, हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।