Authors
Claim
एयरपोर्ट स्टाफ यात्रियों के पैसे और सामान चोरी कर रहे हैं
Fact
यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, इसमें दिखने वाले कलाकार PaulVuTV नामक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित अन्य वीडियोज में विभिन्न किरदारों में देखे जा सकते हैं.
सोशल मीडिया तथा मैसेजिंग ऐप्स पर एक वीडियो शेयर कर इसे एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा यात्रियों के पैसे तथा सामान चोरी करने का बताया जा रहा है.
विमान से यात्रा करने के पहले यात्रियों को खुद की और अपने सामान की जांच करवानी होती है. यह प्रक्रिया सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी की जाती है. Hindustan Times, The Hindu, India Today, NDTV समेत अन्य मीडिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विभिन्न भारतीय हवाई अड्डों पर तैनात कर्मचारियों द्वारा यात्रियों के सामान तथा पैसे चुराने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इसे एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा यात्रियों के पैसे तथा सामान चोरी करने का बता रहे हैं.
Fact Check/Verification
एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा यात्रियों के पैसे तथा सामान चोरी करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि कई यूट्यूब यूजर्स ने वायरल वीडियो शेयर किया है.
उपरोक्त यूट्यूब वीडियोज के की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो PaulVuTV नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 2 नवंबर 2023 को प्रकाशित किया गया था.
चैनल को खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि चैनल द्वारा स्क्रिप्टेड वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. चैनल द्वारा प्रकाशित अधिकतर वीडियोज में वही कलाकार अभिनय कर रहे हैं, जो वायरल वीडियो में नजर आते हैं.
वायरल वीडियो में एयरपोर्ट स्टाफ का किरदार निभाने वाले कलाकार के अन्य वीडियोज
वायरल वीडियो में यात्री का किरदार निभाने वाले कलाकार के अन्य वीडियोज
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा यात्रियों के पैसे तथा सामान चोरी करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, इसमें दिखने वाले कलाकार PaulVuTV नामक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित अन्य वीडियोज में विभिन्न किरदारों में देखे जा सकते हैं.
Result: Missing Context
Our Sources
Videos published on PaulVuTV YouTube channel
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z