सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहनी एक महिला फ्लाइट में सिगरेट पीने और आग लगाने की कोशिश करती दिख रही है. वीडियो को हाल में तुर्किये के इस्तांबुल से साइप्रस जा रही फ्लाइट का बताया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो करीब पांच साल पुराना है और इस्तांबुल के सबीहा गोकसेन एयरपोर्ट से उड़ान भर रही एक फ्लाइट में घटी घटना है.
वायरल वीडियो 35 सेकेंड का है, जिसमें नीले रंग का बुर्का पहनी एक महिला, फ्लाइट में सिगरेट पीने की कोशिश करती है और उसके बाद फ्लाइट में आग लगाने की भी कोशिश करती है. हालांकि फ्लाइट में मौजूद अन्य लोग और एयर होस्टेस आग को बुझा देते हैं और महिला को काबू कर लेते हैं.
वीडियो को हालिया दावे के साथ X पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “बच्चे, जवान, बूढ़े और औरते सब को बस एक ही चीज करने आती है G हाद. देखिए कैसे एक खास मजा हब की महिला इस्तांबुल से साइप्रस जा रही फ्लाइट में कैसे लगाने की कोशिश कर रही है.”

Fact Check/Verification
फ्लाइट में सिगरेट पीने और आग लगाने की कोशिश के हालिया दावे से शेयर हो रहे इस वीडियो की जांच में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक तुर्किश X अकाउंट से 18 दिसंबर 2019 को किया गया एक थ्रेड मिला.

इस थ्रेड में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन और उससे जुड़ी जानकारी मौजूद थी. यह वीडियो और जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट onrclk23 के हवाले से शेयर की गई थी, जिन्होंने कथित तौर पर यह वीडियो रिकॉर्ड किया था.

Onrclk23 ने अपने पोस्ट में तुर्किश भाषा में लिखा था, जिसका हिंदी अनुवाद है “दोस्तों, मुझे बहुत से संदेश मिले हैं और मैं इस बारे में संक्षिप्त में कुछ कहना चाहता हूं. पेगासस की हमारी उड़ान को एक अज्ञात शख्स ने आघात पहुंचाया. उसने अचानक कहा कि उसके पास बम है और वह विमान को उड़ा देगी और उसने जलाने की भी कोशिश की. साथ ही उसने सरकार को लेकर कई तरह के राजनीतिक बयान और धमकियाँ भी दीं. हालांकि, सुरक्षा बलों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उसे विमान से उतार दिया. भगवान का शुक्र है, मैं ठीक हूँ और हम बिना किसी दुर्घटना के इससे बाहर निकल आए. यह पहली बार है जब मैंने इस तरह की किसी घटना का सामना किया है”.
इसके बाद हमने ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च किया, तो हमें एक तुर्किश न्यूज आउटलेट की वेबसाइट पर 19 दिसंबर 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इस्तांबुल से उत्तरी साइप्रस जाने वाली एक फ्लाइट में एक महिला ने खुद को एक संगठन (जिसे 2016 में हुए तुर्किये में तख्तापलट के प्रयास का मुख्य संदिग्ध माना जाता है) का सदस्य बताते हुए केबिन में सिगरेट जलाई. जब फ्लाइट उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी, तभी उक्त महिला ने यह हरकत की और सीट के ऊपर एक टी-शर्ट चढ़ाते हुए उसमें आग लगाने की भी कोशिश की.
इसके अलावा हमें इससे जुड़ी एक रिपोर्ट साइप्रस के एक न्यूज आउटलेट की वेबसाइट पर भी मिली. इस रिपोर्ट में भी घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया गया था कि यह घटना इस्तांबुल के सबीहा गोकसेन एयरपोर्ट से साइप्रस के एरकान के लिए उड़ान भर रही फ्लाइट में घटी थी. हालांकि, बाद में इस फ्लाइट को रद्द किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित टर्मिनल तक लाया गया था.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि फ्लाइट में सिगरेट पीने और आग लगाने की कोशिश का यह वीडियो, हालिया नहीं बल्कि करीब पांच साल पुराना है.
Our Sources
Video shared by an X account on 18th Dec 2019
Article Published by a Turkish Media Outlet on 19th Dec 2019
Article Published by a Cyprus Media Outlet on 18th Dec 2019
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z