Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि अयोध्या आगमन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के रोड शो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

Fact
अयोध्या में सपा मुखिया अखिलेश यादव के रोड शो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे या नहीं, इसका सच जानने के लिए की गई पड़ताल के दौरान हमें कोई खबर प्राप्त नहीं हुई। कुछ हालिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि अखिलेश यादव ने अयोध्या में भव्य रोड शो किया और जनता से वोट की अपील की।
वायरल वीडियो की स्पीड को स्लो करके सुनने पर पता चलता है कि किसी ‘माजिद खान’ जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। इसके अलावा हमें अयोध्या पुलिस द्वारा वीडियो को लेकर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें पुलिस ने वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे को निराधार बताया है।
इसके अलावा अयोध्या सदर से सपा प्रत्याशी तेजनारायण उर्फ़ पवन पांडेय ने भी वायरल दावे को फेक बताते हुए इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है।
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]