Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि आलिया भट्ट ने एक पोस्ट शेयर कर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया है.

Fact
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा एक पोस्ट शेयर कर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने आलिया भट्ट का फेसबुक पेज खंगाला. हालांकि, उनके फेसबुक पेज पर हमें ऐसा कोई पोस्ट प्राप्त नहीं हुआ. बता दें कि वायरल तस्वीर पर ‘यूरेशिया चले हम’ तथा ‘POST-194’ लिखा हुआ है.

‘यूरेशिया चले हम’ पेज को खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि इस पेज से ऐसे ही फर्जी पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते हैं. उक्त पेज ने वायरल स्क्रीनशॉट 9 नवंबर, 2022 को शेयर किया था.
11 नवंबर, 2022 को शेयर किए गए एक पोस्ट में उक्त पेज ने वायरल तस्वीर को अपनी कृति बताते हुए, इसको शेयर करने वाले दूसरे पेजों पर निशाना साधा है.

बता दें कि उक्त पेज द्वारा हाल ही में नूपुर शर्मा, रोहित शर्मा, मोहन भागवत और आरएसएस के भी फर्जी पोस्ट्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. इसके अतिरिक्त हमने यह भी पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट तथा एक असल पोस्ट के स्क्रीनशॉट में काफी अंतर है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि आलिया भट्ट द्वारा एक पोस्ट शेयर कर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. असल में आलिया भट्ट ने ऐसा कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है तथा वायरल तस्वीर को डिजिटल टूल्स की सहायता से बनाया गया है.
Result: False
Our Sources
Facebook posts shared by ‘यूरेशिया चले हम’ page
Newschecker Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]