Claim
यह वीडियो अमृतसर का है, जहाँ वकीलों और स्थानीय लोगों ने अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाले व्यक्ति की पिटाई कर दी।
![अमृतसर में डाॅ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाले व्यक्ति की पिटाई](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-499.png)
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: ट्रेन की सीट पर अखबार जलाते व्यक्ति का दो साल पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
Fact
बीते 26 जनवरी को अमृतसर से डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मोगा का रहने वाला आकाशदीप सिंह प्रतिमा पर चढ़कर हथौड़े से अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ता नजर आ रहा है। बाद में आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था, लेकिन अब इस संबंध में एक वीडियो वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अमृतसर का है, जहां वकीलों और स्थानीय लोगों ने अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाले व्यक्ति की पिटाई कर दी।
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 19 जनवरी 2025 को IBC न्यूज़ द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट में वायरल क्लिप के दृश्य नजर आये। यह वीडियो 26 जनवरी को अमृतसर में हुई घटना के पहले से इंटरनेट पर उपलब्ध है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वायरल क्लिप अमृतसर में हुई घटना से संबंधित नहीं है। IBC न्यूज़ द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि यह रायपुर की कोर्ट में बंदी के साथ मारपीट के मामले से जुड़ा वीडियो है।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-502.png)
अब हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें इस मामले से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। 19 जनवरी को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मामला छत्तीसगड़ की रायपुर कोर्ट का है, जहां वकीलों ने एक युवक की पिटाई की थी। इस युवक पर एक वकील को जान से मारने की कोशिश का आरोप था। 17 जनवरी 2025 को जब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रही थी, तभी वकीलों ने पुलिस अभिरक्षा के बीच बंदी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-504.png)
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि रायपुर कोर्ट परिसर में वकील पर हमले के आरोपी की पिटाई का वीडियो, अमृतसर में डाॅ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाले व्यक्ति की पिटाई का बताकर शेयर किया जा रहा है।
पढ़ें: दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले पर्चे का यहाँ जानें सच
Result: False
Sources
Video shared by IBC24 on 19th January 2025.
Report published by Amar Ujala on 19th January 2025.
Report published by Dainik Bhaskar on 19th January 2025.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z