सोशल मीडिया एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि एक मुस्लिम शख्स ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कराने की धमकी दी है.
वायरल वीडियो 24 सेकेंड का है, जिसमें इस्लामी टोपी पहने एक शख्स एक वर्दीधारी को धमकी देते हुए कहता है कि “दो घंटे में सस्पेंड करा दूंगा”. इसके बाद पुलिसकर्मी भी जवाब देते हुए उसे बाहर निकाल देता है. वीडियो में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “पुलिस को सलीम ने धमकी दी”.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “इनकी मानसिकता देखो एक पुलिस वाले से ऐसे बात करते हैं मदरसे छाप. अरेस्ट होना चाहिए.”

यह वीडियो इसी तरह के दावे से फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
मुस्लिम शख्स द्वारा पुलिसकर्मी को सस्पेंड कराने की धमकी वाले इस वीडियो की जांच में हमने सबसे पहले कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें मोंटी दीपक शर्मा के नाम से बना हुआ एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला.

इसी इंस्टाग्राम अकाउंट से हमें वायरल वीडियो 17 मार्च 2025 को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “सलीम की हरकत”.

इस इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर हमें कई अन्य वीडियोज भी मिले, जिनमें वायरल वीडियो में दिख रहे लोग अलग-अलग एक्ट करते नजर आ रहे हैं.


जांच में हमने मोंटी दीपक शर्मा का फेसबुक अकाउंट मिला. इस अकाउंट से 21 जनवरी 2025 को अपलोड किए गए एक वीडियो में हमें वायरल वीडियो में दिख रहे लोग नजर आए. हालांकि, इस वीडियो में मुस्लिम टोपी पहना उक्त शख्स गाड़ी पर लगे “जय श्री राम” के पोस्टर हटाने से पुलिसकर्मी को रोकता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो के अंत में पुलिसकर्मी बना शख्स यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि “इस वीडियो का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन है. जाति और धर्म से इसका कोई लेना देना नहीं है. यह काल्पनिक वीडियो है और हमारी टीम ने मिलकर इसे बनाया है”.
इस फेसबुक अकाउंट के बायो को देखने पर हमने पाया कि इसके संचालक ने खुद को एक कलाकार बताया है.

अपनी जांच को बढ़ाते हुए हमने मोंटी दीपक शर्मा से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि “यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जो हमने जागरुकता के उद्देश्य से बनाया है. वीडियो में पुलिसकर्मी का किरदार मैंने खुद निभाया है और मुस्लिम शख्स का किरदार हमारी टीम में शामिल तुषार ने किया है”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि मुस्लिम शख्स द्वारा पुलिसकर्मी को सस्पेंड कराने की धमकी का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है.
Our Sources
Videos Available on Monty Deepak Sharma’s Instagram account
Videos Available on Monty Deepak Sharma’s Facebook account
Telephonic Conversation With Monti Deepak Sharma
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z