महिला किसान को थप्पड़ मारते पंजाब पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो बुधवार शाम को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर की गई कार्रवाई से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो 2023 में पंजाब के गुरदासपुर के भाम्बरी में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान का है.
पंजाब पुलिस ने एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत कई अन्य मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर भी कार्रवाई की. पुलिस ने दोनों जगहों से किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियां और मंच हटा दिए.
इससे पहले बुधवार को किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत हुई. बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद थे. वहीं, पंजाब सरकार की तरफ से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने हिस्सा लिया था.
वायरल वीडियो करीब 13 सेकेंड का है, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक महिला को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि, वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उसे रोकने की भी कोशिश करते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक ऑडियो भी मौजूद है, जिसमें वे यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “मेरी सरकार और हमारी पार्टी किसानों के संघर्ष में साथ आए हैं. हमारे मंत्रिगण, मैं खुद हमलोग एक सेवादार की तरह किसानों की सेवा करने में लगे हुए हैं”.
यह वीडियो हालिया बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

इसी तरह के कैप्शन के साथ इस वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
महिला किसान को थप्पड़ मारते पंजाब पुलिसकर्मी के इस वीडियो की जांच के दौरान हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें द ट्रिब्यून की वेबसाइट पर 18 मई 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद था, जिसे राष्ट्रीय लोकदल ने अपने X अकाउंट से शेयर किया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के भाम्बरी गांव के किसान भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे दिल्ली-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग में किसानों के भूमि अधिग्रहण और उचित मुआवजा नहीं दिए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
इस दौरान पुलिसक ने प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने के लिए बल प्रयोग भी किया और एक पुरुष पुलिसकर्मी ने महिला प्रदर्शनकारी को थप्पड़ भी मारा. थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद बटाला एसपी अश्विनी गोतयाल ने कार्रवाई करते हुए उक्त होमगार्ड जवान को निलंबित कर दिया.
इसके अलावा, हमें इस संबंध में इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद थे. रिपोर्ट में बताया गया था कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे सड़कों के भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा नहीं मिलने की वजह से गुरदासपुर में किसानों ने प्रदर्शन किया था. उसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने एक महिला किसान को थप्पड़ मारा था और यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी.

पड़ताल के दौरान द ट्रिब्यून के यूट्यूब अकाउंट से 18 मई 2023 को अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में उक्त महिला की आपबीती मौजूद थी. महिला वीडियो में यह कहती सुनाई दे रही है कि “पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को पीट रही थी और इस दौरान एक बुजुर्ग के साथ भी दुर्व्यवहार किया था. जब मैं बीच-बचाव करने गई तो पुलिस ने मुझे भी थप्पड़ मारा” आगे वीडियो में उक्त महिला किसान न्याय की मांग करती हुई सुनाई दे रही हैं.

जांच में ही हमें द ट्रिब्यून की वेबसाइट पर 19 मई 2023 को प्रकाशित एक अन्य रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि बटाला पुलिस ने महिला किसान को थप्पड़ मारने वाले होमगार्ड जवान रछपाल सिंह को निलंबित कर दिया है.

इसके अलावा, हमें केजरीवाल का वह ऑडियो भी मिला, जो वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में मौजूद है. केजरीवाल ने ये बातें साल 2020-21 में दिल्ली की सीमा पर हुए किसान प्रदर्शन के दौरान सिंघू बॉर्डर पर किसानों से मिलने के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कही थी. एबीपी लाइव द्वारा 7 दिसंबर 2020 को प्रकाशित किए गए वीडियो रिपोर्ट में इसे सुना जा सकता है. हालांकि, वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो, इस वीडियो में मौजूद ऑडियो के दो अल-अलग हिस्से को जोड़कर तैयार किया गया है.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ है कि महिला किसान को थप्पड़ मारते पंजाब पुलिस का वीडियो हालिया नहीं, बल्कि करीब दो साल पुराना है.
Our Sources
Article Published by The Tribune on 18th May 2023
Article Published by Indian Express on 18th May 2023
Article Published by The Tribune on 19th May 2023
Youtube Video Published by The Tribune on 18th May 2023
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z