सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और फातिमा खान की एक फोटो शेयर कर यह दावा किया जा रहा कि आमिर खान ने तीसरी शादी कर ली है।
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान हमेशा अपनी फिल्मों और सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने के कारण चर्चा में रहते हैं। लेकिन जुलाई 2021 में पत्नी किरण राव से तलाक लेने के बाद वे लगातार अपने निजी जीवन को लेकर खबरों में बने हैं। इसी कड़ी में उनकी तीसरी शादी की खबर एक फोटो के साथ वायरल की जा रही है, जिसमें अभिनेता आमिर खान के साथ फातिमा खान नजर आ रही हैं। वायरल फोटो में आमिर के साथ दंगल फिल्म में काम कर चुकी फातिमा साड़ी पहनी नजर आ रही हैं और उनकी मांग में सिंदूर भी लगा दिख रहा है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘फातिमा शेख आमिर खान की तीसरी बेगम हो गई, फातिमा शेख वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था। खैर ये उसका निजी मामला है, आमिर खान शादी से लाख इनकार करें लेकिन आमिर खान की बेटी ईरा ने सच उजागर कर दिया।’
”
”
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
एक अन्य यूजर ने आमिर खान की तीसरी शादी होने का दावा करते हुए ट्वीट किया, ‘यह आमिर ख़ान का निजी मामला है कहकर बहुत से लोग पल्ला झाड़ तो लेंगे, लेकिन यही आमिर ख़ान जब सत्यमेव जयते में बहू विवाह, दहेज प्रथा, पर ज्ञान झाड़ता है तो उस वक्त इसे अपनी करतूत क्या इसीलिए याद नहीं आती है कि इस्लाम में सारी कुरीतियां हलाला, मुताह, चार शादी सब जायज है?’
वहीं यूट्यूब पर बॉलीवुड सिटी नाम के चैनल ने भी आमिर और फातिमा की शादी से संबंधित एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस फोटो को देखा जा सकता है जो अभी वायरल है। इस वीडियो को 41 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से जुलाई 2021 में तलाक ले लिया था। दोनोंं पिछले 15 वर्षों से विवाहित थे और तलाक के बाद मीडिया और बॉलीवुड के गलियारे में आमिर और फातिमा की शादी होने की चर्चा जोरों पर है। यही नहीं, तलाक की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई यूजर आमिर खान को मजहबी रंग देकर ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ मीडिया पोर्टल यह दावा भी कर रहे हैं कि आमिर तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं और इसका खुलासा वे अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद करेंगे। बता दें, आमिर खान और फातिमा शेख की तरफ से अपनी शादी को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
Fact Check/Verification
आमिर खान ने तीसरी शादी कर ली है दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर का सच जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से बनाये गए एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस कड़ी में हमें Yandex इमेज सर्च पर वायरल फोटो से जु़ड़ा एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ।
Yandex सर्च से प्राप्त हुआ यट्यूब वीडियो साल 2018 का है, जिसमें आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के इंगेजमेंट में शामिल हो रहे हैं।
वीडियो में एक मिनट पांच सेकेंड पर आमिर खान और किरण राव दोनों को फोटो सेशन कराते हुए देखा जा सकता है।
इसके बाद हमने आकाश अंबानी की इंगेजमेंट से जुड़ी तस्वीरों को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें आकाश अंबानी के इंगेंजमेट से जुड़ी न्यूज18 की फोटो गैलरी प्राप्त हुई। इसमें आमिर खान और किरण राव को देखा जा सकता है।
किरण राव उस वक्त यानी जुलाई 2018 में आमिर खान की पत्नी थीं। मुकेश अंबानी के बेटे की इंगेजमेंट में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। ऐसे में ये स्पष्ट है कि आमिर खान और फातिमा शेख की शादी होने के दावे के साथ जो फोटो वायरल की जा रही वो फोटोशॉप्ड है। आकाश अंबानी के इंगेजमेंट में शामिल हुए आमिर और किरण राव की फोटो के साथ छेड़छाड़ किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर और असली तस्वीर का अंतर नीचे दी गई तस्वीर में देखा जा सकता है।

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि आमिर खान और फातिमा शेख की शादी होने के दावे के साथ वायरल की जा रही तस्वीर फोटोशॉप्ड है। असल फोटो आमिर खान और किरण राव की है।
Result: Manipulated
Our Sources
Self Analysis