केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक क्लिप वीडियो वायरल है, जिसमें वो दूध उत्पादन को लेकर कुछ आंकड़े बता रहे हैं। 14 सेकेंड के इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि ‘कोऑपरेटिव डेयरी के कारण आज 2021 में 40 ग्राम से बढ़कर 155 ग्राम दूध उत्पाद हो रहा है, ये बहुत बड़ी स्थिति है।’ वीडियो शेयर कर यूजर्स कह रहे हैं कि अमित शाह दूध को लीटर में मापने की जगह ग्राम में माप रहे हैं।

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने अमित शाह के यूट्यूब चैनल पर वीडियो को खोजना शुरू किया। हमें उनके चैनल पर 12 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में लिखी हेंडिंग के अनुसार, ‘ग्रेटर नोएडा में World Dairy Summit-2022 के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन।’ वीडियो में 25 मिनट 01 सेकेंड पर अमित शाह कहते हैं, “आंकड़ों में देखें तो साल 1969-70 में प्रति व्यक्ति 40 ग्राम दूध उपलब्ध होता था भारत के अंदर। कोऑपरेटिव डेयरी के कारण आज 2021 में 40 ग्राम से बढ़कर 155 ग्राम दूध उत्पाद हो रहा है, ये बहुत बड़ी स्थिति है।”
बता दें कि अमित शाह ने अपने भाषण में दिए गए आंकड़ों में प्रति व्यक्ति का जिक्र किया है। इससे स्पष्ट है कि वे देश में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता के बारे में बोल रहे थे।
हमने इस विषय में सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को देखना शुरू किया। पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, प्रति व्यक्ति उपलब्धता को ग्राम/प्रतिदिन के हिसाब से ही मापा जाता है। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, 2021 में प्रति व्यक्ति दूध 427 ग्राम प्रति दिन उपलब्ध है।

वहीं, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड की वेबसाइट पर भी प्रति व्यक्ति दूध का आंकड़ा ग्राम/प्रतिदिन के हिसाब से ही प्रदर्शित किया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें Times of India द्वारा 2013 में प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की तत्कालीन अध्यक्ष अमृता पटेल ने अपने एक संबोधन में बताया कि भारत में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 290 ग्राम प्रति दिन है, जो कि 285 ग्राम/प्रतिदिन के वैश्विक औसत से थोड़ा अधिक है।
हालांकि, अमित शाह ने अपने भाषण में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता पर बताए गए आंकड़ों का स्त्रोत नहीं बताया, लेकिन ये बात सही है कि प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता ग्राम में ही मापी जाती है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि अमित शाह के भाषण का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। असल में उन्होंने देश में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता बताई थी।
Result: Missing Context
Our Sources
Video Uploaded by Amit Shah Youtube Channel on September 12, 2022
National Dairy Development Board Website
Annual Report by Department of Animal Husbandry and Dairying
Report Published in Times of India on December 2013
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in