Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक रिपोर्टर की सराहना करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि उनके द्वारा बाढ़ के मद्देनजर केंद्र की मदद को लेकर पूछे गए सवाल का गृह मंत्री अमित शाह जवाब नहीं दे पाए.
हाल-फिलहाल देश में कई जगहों पर प्राकृतिक आपदाओं का कहर बरपा हुआ है. असम के लोग जहां बाढ़ से परेशान हैं तो वहीं मणिपुर के नोनी (Noney) में भूस्खलन (landslide) से भारी तबाही की खबर है. विभिन्न राज्य सरकारें एवं केंद्र सरकार आपदा के समय पर एक साथ मिलकर काम करते हैं. लेकिन कई बार राज्य सरकार द्वारा केंद्र पर मदद ना करने का आरोप तथा केंद्र द्वारा राज्यों पर सहयोग ना करने का आरोप भी लगाया जाता है. राजनीतिक बयानबाजी तथा फैसलों के इतर आम आदमी के जीवन पर इन आपदाओं का बहुत ही बुरा असर पड़ता है. आपदाओं में बर्बाद हुई कई जिंदगियां अक्सर सालों की मेहनत के बाद भी पटरी पर नहीं आ पाती.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि एक रिपोर्टर द्वारा बाढ़ के मद्देनजर केंद्र की मदद को लेकर पूछे गए सवाल का गृह मंत्री अमित शाह जवाब नहीं दे पाए. कई पत्रकारों ने भी इस वीडियो को शेयर कर वीडियो में अमित शाह से सवाल पूछ रहे रिपोर्टर की सराहना की है.
रिपोर्टर द्वारा बाढ़ के मद्देनजर केंद्र की मदद को लेकर पूछे गए सवाल का गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जवाब ना दिए जाने के नाम पर, शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस प्रक्रिया में हमें कोई अहम जानकारी हासिल नहीं हो सकी.
वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इस पर ‘V6 News’ नामक चैनल का लोगो लगा हुआ है.
उक्त जानकारी के आधार पर हमने ‘v6 news amit shah road show’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें V6 News Telugu द्वारा GHMC (Greater Hyderabad Municipal Corporation) चुनावों के दौरान 29 नवंबर, 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ.
7 घंटे, 49 मिनट और 55 सेकंड लंबे इस लाइव वीडियो में 4 घंटे, 15 मिनट और 2 सेकंड के बाद चैनल के रिपोर्टर द्वारा गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने का हिस्सा शुरू होता है.
V6 News के रिपोर्टर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच एक सामान्य सवाल के बाद वायरल वीडियो में दर्शाया गया संवाद कुछ इस प्रकार है. (रिपोर्टर चूंकि तेलुगु भाषी हैं इसलिए उन्हें हिंदी बोलने में थोड़ी असुविधा हुई है.)
V6 News रिपोर्टर: ये बीजेपी इधर जीते तो… कम्यूनल रायट्स (सांप्रदायिक दंगे) होता… लॉ एंड ऑर्डर डिस्टर्ब होता… बोले केसीआर… आप क्या बोलते.
अमित शाह: जहां-जहां हम जीते हैं, वहां कभी कम्यूनल राइट्स नहीं हुए. ये हमारा रिकॉर्ड है.
V6 News रिपोर्टर: इधर बारिश आया है और फ्लड भी आए है मगर सेंट्रल से एक पैसा नहीं आए है. क्या सूरत बताने को दिल्ली से लीडर्स आते… वो बोल रहे (पहले प्रश्न की ही तरह केसीआर की तरफ इंगित करते हुए) … आप क्या बोलते हैं.
अमित शाह: हमने सबसे ज्यादा पैसा हैदराबाद को दिया है. मैं रुपए को प्रेस कांफ्रेंस में ये बताने वाला हूं. मगर मैं इतना कहना चाहता हूं कि सात लाख लोगों के घर में पानी भर गया है… श्री ओवैसी और श्री केसीआर कहां थे… एक के भी घर में नही गए… आप दिखाई भी नहीं पड़े. जनता पानी में… घर में पानी रहा… हमारे कार्यकर्ता, हमारे सांसद, हमारे मंत्री, लोगों के बीच में रहे हैं. और पानी क्यों भरा…
बता दें कि V6 News द्वारा 18 नवंबर, 2020 को अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR ने बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार से राहत कोष को लेकर लड़ाई लड़ने की बात कही थी. Tupaki नामक तेलुगु वेबसाइट द्वारा 21 नवंबर, 2020 को प्रकाशित इस लेख में भी इस बात का जिक्र किया गया है. Cinema Garage नामक यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में भी केंद्रीय राहत कोष को लेकर TRS और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप की बात कही गई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि रिपोर्टर द्वारा बाढ़ के मद्देनजर केंद्र की मदद को लेकर पूछे गए सवाल का, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जवाब ना दिए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में साल 2020 में GHMC चुनावों के दौरान हैदराबाद पहुंचे गृह अमित शाह से V6 News के रिपोर्टर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के आरोपों पर जवाब मांगा था.
Our Sources
YouTube video published by V6 News on 29 November, 2020
Google Search
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
April 8, 2025
Komal Singh
April 7, 2025
Komal Singh
December 31, 2024