सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि अमित शाह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 घंटे सोते हैं। वायरल वीडियो में अमित शाह एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते नज़र आ रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “”मोदी जी 24 घंटा सोते हैं कि देश के गरीबों का कल्याण हो”! : अमित शाह.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
यूपी में तीन चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है। इसी बीच विभिन्न राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज हो गई है। बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 12वीं पास करने के बाद इंटर करने वालों को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा। अमित शाह के इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया सामने आई। एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुीन औवेसी ने भी अमित शाह के इस बयान पर तंज कसा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि अमित शाह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 घंटे सोते हैं।
Fact Check/ Verification
अमित शाह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 घंटे सोते हैं, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
पड़ताल के दौरान ‘Modi sleeps 24 hours’ कीवर्ड की मदद से फेसबुक पर खोजना शुरू किया। इस प्रक्रिया में हमें फेसबुक पर Khokhla Vikas नामक यूजर द्वारा 18 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। प्राप्त वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, दोनों एक जैसे हैं। इससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो मौजूदा चुनाव का नहीं है और ये इंटरनेट पर अप्रैल 2021 से मौजूद है।
वायरल वीडियो में अमित शाह द्वारा कही बातों की सच्चाई जानने के लिए Bharatiya Janata Party के यूट्यूब चैनल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें BJP के यूट्यूब चैनल पर 17 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में अमित शाह पश्चिम बंगाल के छपरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं।
हमने Bharatiya Janata Party द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को ध्यान से सुना। वीडियो में 5 मिनट 40 सेकेंड पर अमित शाह कह रहे हैं, “मोदी जी 24 घंटा सोचते हैं कि देश के गरीबों का कल्याण हो और दीदी (ममता बनर्जी) 24 घंटा सोचती हैं कि मेरा भतीजा कब मुख्यमंत्री बने।”
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने कहा कि मोदी जी 24 घंटे सोते हैं, जबकि Bharatiya Janta Party द्वारा 17 अप्रैल 2021 को अपलोड किए गए ओरिजिनल वीडियो में अमित शाह ने अप्रैल 2021 में बंगाल के एक चुनावी सभा में दिए अपने भाषण में कहा था कि मोदी जी 24 घंटा ‘सोचते हैं’।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल में दिए गए चुनावी भाषण को गलत सन्दर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False Context/False
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]