Claim
आम्रपाली दुबे हिन्दू से मुस्लिम बन गई हैं।
Fact
नहीं, यह दावा फ़र्ज़ी है।
सोशल मीडिया पर मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का एक वीडियो वायरल है। दावा है कि आम्रपाली दुबे हिन्दू से मुस्लिम बन गई हैं। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि उन्होंने धर्मांतरण नहीं किया है। वायरल हो रहा वीडियो रोज़ा नामक एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का है।
फेसबुक पर Neha Khan Reaction नामक एक फेसबुक अकाउंट से 9 सेकंड की एक रील पोस्ट (आर्काइव) की गई है। इस वीडियो में भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे हिजाब पहने नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति उनसे यह कहता सुनाई देता है कि “माशाल्लाह! बहुत अच्छी लग रही हैं।” जिसके बाद इस वीडियो पर ऊपर से जोड़ी गई क्लिप में एक महिला कहती है “आम्रपाली दुबे हिन्दू से बन गई मुस्लिम! जी हाँ, ये देखिये आम्रपाली दुबे नमाज पढ़ रही हैं।”
इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “आम्रपाली दुबे हिन्दू से बन गई मुस्लिम।” Neha Khan Reaction नामक यूज़र ने इस वीडियो को 22 सितंबर 2024 से लगातार अपने फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट से पोस्ट किया है। इन पोस्ट्स को लाखों बार देखा जा चुका है। इन पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। ऐसे अन्य पोस्ट के आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
![आम्रपाली दुबे](https://newschecker.dietpixels.net/2024/12/image-358.png)
पढ़ें: कांग्रेस नेता शशि थरूर के पैर में लगी चोट की पुरानी तस्वीर हालिया बताकर वायरल
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि आम्रपाली दुबे हिन्दू से मुस्लिम बन गई हैं। अब हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान एक यूट्यूब वीडियो में हमें आम्रपाली दुबे के इस क्लिप का लंबा वर्जन नजर आया।
हालाँकि, @MoZahid नामक इस यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किये गए वीडियो का कैप्शन भी ‘मुस्लिम हो गई आम्रपाली दुबे’ ही है, लेकिन इस लंबे वीडियो में हमें आम्रपाली दुबे मेकअप आर्टिस्ट की मदद से तैयार होती नजर आयीं। वीडियो में वह यह भी कहती नजर आती हैं कि “… क्या तैयार हो रहे हैं, मेकअप तो करना ही नहीं है इस पिक्चर में. ..” जिससे हमें इस वीडियो के किसी फिल्म शूटिंग से जुड़े होने का शक हुआ।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2024/12/image-363.png)
जांच में आगे हमने आम्रपाली दुबे का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला। इस दौरान हमने पाया कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्होंने ऐसी ही कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वे हिजाब पहने नजर आ रही हैं। इन पोस्ट्स के साथ उन्होंने कैप्शन में तस्वीरों को रोज़ा नामक फिल्म की शूटिंग का बताया है। पोस्ट्स यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2024/12/image-365-1024x548.png)
![](https://newschecker.dietpixels.net/2024/12/image-364.png)
अधिक जानकारी के लिए हमने आम्रपाली दुबे के मैनेजर राम से संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बात में उन्होंने आम्रपाली दुबे के मुस्लिम धर्म अपनाने के दावों को फ़र्ज़ी बताया। उन्होंने कहा कि “ये वीडियो जौनपुर में हुई रोज़ा नामक फिल्म की शूटिंग के दौरान का है, जिसे फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।”
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो रोज़ा नामक फिल्म की शूटिंग के दौरान का है, जिसे आम्रपाली दुबे के मुस्लिम धर्म अपनाने के फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Instagram account of Amrapali Dubey.
Phonic Conversation with the Manager of Amrapali Dubey.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z