Fact Check
क्या 1 मई से FASTag हो जायेगा बंद? यहाँ जानें सच
Claim
1 मई 2025 से FASTag बंद हो जाएगा।
Fact
1 मई 2025 से FASTag बंद होने का दावा फ़र्ज़ी है।
1 मई 2025 से FASTag बंद होने का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि 1 मई 2025 से FASTag बंद करके इसकी जगह नया सिस्टम लागू किया जाएगा। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि 1 मई 2025 से FASTag बंद नहीं किया जा रहा है।
18 अप्रैल 2025 के फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में लिखा गया है, “1 मई से बंद हो रहा FASTag! आ रहा नया सिस्टम, टोल प्लाजा पर रुकने का झंझट ही खत्म, मिलेंगे ये फायदे।”
ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

ज्ञात हो कि 14 अप्रैल, 2025 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि , “…मैं टोल के बारे में ज़्यादा नहीं बोलूंगा, लेकिन आपको 15 दिनों के भीतर एक पॉलिसी मिल जाएगी… हम सैटेलाइट-आधारित टोल सिस्टम शुरू कर रहे हैं… कोई भी आपको (टोल पर) नहीं रोकेगा। कैमरा आपकी नंबर प्लेट की तस्वीरें लेगा और आपके बैंक खाते से सटीक टोल काटा जाएगा…” इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर 1 मई 2025 से FASTag बंद होने का दावा वायरल होने लगा।
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर “फास्टैग” और “1 मई” जैसे की-वर्ड्स को सर्च किया। इस दौरान हमें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 18 अप्रैल, 2025 को “1 मई 2025 से सैटेलाइट आधारित टोलिंग सिस्टम के शुभारंभ पर स्पष्टीकरण” शीर्षक से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति मिली।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय या भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 मई, 2025 से सेटेलाइट टोलिंग को देशभर में लागू करने के संबंध में ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।
विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि FASTag बंद होने जैसा कोई बदलाव अभी नहीं हो रहा है।हालाँकि, भविष्य में बैरियर-लेस और स्मार्ट टोलिंग सिस्टम लाने के लिए टोल प्लाजा पर ‘ANPR-FASTag-आधारित बाधा-रहित टोलिंग प्रणाली’ लागू की जाएगी। ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) तकनीक से वाहनों की नंबर प्लेट पढ़कर उनकी पहचान होगी और मौजूदा ‘FASTag सिस्टम’ रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) के उपयोग से ही टोल कटौती की जाएगी।
इसके तहत वाहनों की पहचान हाई परफॉर्मेंस वाले ANPR कैमरों और FASTag रीडर्स से की जाएगी। जिससे वाहनों को टोल प्लाजा पर रोके बिना चार्ज किया जाएगा।
विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके लिए बिड्स मंगाई हैं, जिसके बाद कुछ चुनिंदा टोल प्लाजा पर इसे लगाया जाएगा और उनके प्रदर्शन के आधार पर इसे देश भर में लागू करने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

जांच में हमने पाया कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस बात की जानकारी दी गई है कि 1 मई 2025 से FASTag बंद नहीं किया जा रहा है। ऐसी रिपोर्ट्स यहाँ और यहाँ पढ़ें।
पढ़ें: भोपाल का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा से जोड़कर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि 1 मई 2025 से FASTag बंद होने का दावा फ़र्ज़ी है।
Sources
Release By Ministry of Road Transport & Highways, Dated April 18, 2025