Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim:
दो पुरुषों के साथ नज़र आ रही यह महिला हाल ही में भारत से पाकिस्तान गई अंजू है।
Fact:
वायरल दावा गलत है। वीडियो में नज़र आ रही महिला अंजू नहीं है।
अपने फेसबुक मित्र से मिलने पाकिस्तान पहुंची भारतीय नागरिक अंजू इस समय सुर्खियों में हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला दो पुरुषों के साथ नज़र आ रही है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें नज़र आ रही महिला अंजू है।
दरअसल, राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू का फेसबुक पर पाकिस्तानी व्यक्ति नसरुल्लाह से संपर्क हुआ। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई। इसके बाद अंजू नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने बताया है कि वह नसरुल्लाह से साल 2020 से ही बात करती थीं। उनके बीच फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई। वे नसरुल्लाह से मिलने के लिए ही पाकिस्तान पहुंची हैं और वहां जाकर उन्हें अच्छा लग रहा है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल ट्वीट के कमेंट सेक्शन को देखा। वहां एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “यह एक यूट्यूब चैनल Monosama Official है, जो ऐसी ही स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है।” साथ में यूजर ने उस चैनल का स्क्रीनशॉट भी रिप्लाई सेक्शन में पोस्ट किया है।
हमने इससे मदद लेते हुए यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें Monosama Official नामक चैनल पर 26 जुलाई को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है।
इस चैनल पर वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला के इस तरह के कई वीडियोज़ मौजूद हैं। इनमें से कुछ वीडियो में महिला के साथ में नज़र आ रहे दोनों व्यक्ति भी हैं।
हमें इस चैनल पर 26 जुलाई को ही अपलोड किया गया एक अन्य वीडियो भी मिला। इसमें महिला ने बताया है, “मेरे दो नाम हैं रत्ना और श्रावणी और मेरे पति का नाम है दर्पण घोष।” उसने बताया कि Shrabani Ghosh और Darpan Ghosh नाम से उसके दो फेसबुक पेज हैं। इन दोनों फेसबुक पेज के बायो में डिजिटल क्रिएटर लिखा हुआ है।
इसके बाद हमने अंजू और वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला की तस्वीरों की तुलना की। इससे स्पष्ट है कि दोनों महिलाएं अलग हैं।
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या सीमा हैदर की शादी के लिए ट्रेन से भारत आए सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिक? यहां पढ़ें सच
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि पाकिस्तान में अपने दोस्त से मिलने गई राजस्थान की अंजू को लेकर भ्रामक दावा शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला अंजू नहीं है।
Our Sources
Youtube Video Uploaded by Monosama Official on July 26, 2023
Facebook Page of Darpan Ghosh and Shrabani Ghosh
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 26, 2025
Salman
June 18, 2025
Runjay Kumar
June 11, 2025