Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की सचिन से शादी के लिए पाकिस्तान से लोग एक ट्रेन में भरकर आए हैं। वायरल वीडियो में एक ट्रेन दिख रही है, जिसमें भारी भीड़ नज़र आ रही है।
Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस दावे की पुष्टि होती हो।
हमने वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए Invid टूल की मदद से वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘Beautiful Places to See’ नामक एक यूट्यूब चैनल पर 24 जून 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो बांग्लादेश का है। इसमें नज़र आ रही ट्रेन राजशाही एक्सप्रेस है जो ढाका से चपैनवाबगंज तक चलती है। ईद के मौके पर भारी संख्या में भीड़ होने के कारण ये स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी जिसमें ट्रेन की छत सहित ट्रेन के अंदर और बाहर हजारों यात्री सवार थे।
दरअसल, पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर इस समय सुर्खियों में हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीमा हैदर को साल 2019 में ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से प्यार हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपने पति गुलाम हैदर को छोड़कर भारत में अपने प्रेमी के साथ रहने की ठानी। वे नेपाल के रास्ते होते हुए यूपी के ग्रेटर नोएडा पहुंच गईं। इसके कुछ दिन बाद बाद सीमा और सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों को कोर्ट से जमानत मिल गई, जिसके बाद वे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रहे हैं।
इस तरह अपनी पड़ताल में हमने पाया कि बांग्लादेश का पांच साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result:False
Our Sources
YouTube Video Uploaded by Beautiful Places to See on June, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in