सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर कर दावा किया गया कि अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को कीचड़ कहा है। वायरल क्लिप में एक पत्रकार, अन्ना हजारे से अरविंद केजरीवाल के बारे में सवाल पूछता है, जिसका जवाब देते हुए वह कह रहे हैं कि मुझे कीचड़ में जाना ही नहीं है।

ट्विटर पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया जा रहा है।
ट्वीट का आर्काइव लिंक।
दरअसल, पिछले महीने पंजाब में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच केजरीवाल के कई राजनीतिक विरोधी उनपर कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी मढ़ते नज़र आ रहे हैं।
बीते दिनों, छत्तीसगढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि केजरीवाल नौकरशाह से मुख्यमंत्री हो गए, बाबा रामदेव योग गुरु से व्यापारी बन गए और लोकपाल के लिए जन आंदोलन करने वाले अन्ना हजारे चुप्पी साध ली है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल, रामदेव और अन्ना की तिकड़ी ने भाजपा के साथ मिलकर यूपीए सरकार के खिलाफ राजनीतिक षड़यंत्र किया था।
Fact Check/Verification
क्या अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को राजनीति का कीचड़ बताया है? वायरल दावे का सच जानने के लिए ‘अन्ना केजरीवाल कीचड़’ कीवर्ड को ट्विटर पर खोजा। इस दौरान हमें एबीपी न्यूज के पत्रकार अनुराग मुस्कान द्वारा 05 दिसंबर 2016 को किया गया एक वीडियो ट्वीट प्राप्त हुआ। पत्रकार अनुराग ने अपने ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘गुरु गुड़ ही रह गया, चेला ‘कीचड़’ हो गया.’ अनुराग द्वारा किए गए ट्वीट में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 5 साल से अधिक पुराना है।
हमने पत्रकार अनुराग मुस्कान द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में टिकर पर लिखा हुआ है, ‘पत्रकार रमनदीप सिंह सोढ़ी की रिपोर्ट’ और वीडियो के दाहिने हिस्से में ऊपर लोगो लगा है जिसमें ‘जगबानी’ लिखा हुआ है।
ट्वीट पोस्ट में मौजूद वीडियो से मदद लेते हुए यूट्यूब पर ‘जगबानी’ सर्च करना शुरू किया। हमने ‘जगबानी’ के यूट्यूब चैनल पर पंजाबी कीवर्ड में अन्ना हजारे (ਅੰਨਾ ਹਜ਼ਾਰੇ) कीवर्ड को खोजा। इस दौरान हमें 16 नवंबर 2016 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो की हेडिंग पंजाबी भाषा में लिखी है, जिसका हिंदी अनुवाद है, ‘अन्ना हजारे का केजरीवाल पर बड़ बयान।’ चार मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में तीन मिनट 30 सेकेंड पर पत्रकार रमनदीप सिंह सोढ़ी अन्ना हजारे से पूछते हैं, “क्या अन्ना हजारे को अरविंद केजरीवाल से जो उम्मीद थी, वो पूरी हुई?” इस प्रश्न के जवाब में अन्ना हजारे कहते हैं, “उसके बारे में जाना ही नहीं है। ये कीचड़ में क्यों जाना। अच्छी बातें करना। ये कीचड़ है।”
इसके बाद पत्रकार सोढ़ी ने अगला सवाल पूछा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली छोड़कर पंजाब में ज्यादा समय बिता रहे हैं, जिसपर अन्ना हजारे ने कहा कि “उनसे पूछिए वो क्यों अब वहां (पंजाब) में समय बिता रहे हैं।” पत्रकार रमनदीप सिंह सोढ़ी की रिपोर्ट के अनुसार, अन्ना हजारे के साथ उनकी ये खास बातचीत पुणे में नवंबर 2016 में हुए पहले विश्व पंजाबी साहित्य सम्मेलन के दौरान की है।
यह भी पढ़ें: जयमाल के स्टेज पर एक दूसरे को थप्पड़ मारते दूल्हा-दुल्हन का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
इसके अलावा हमें अन्ना हजारे द्वारा अरविंद केजरीवाल पर दिया गया कोई हालिया बयान किसी भी मीडिया रिपोर्ट में प्राप्त नहीं हुआ।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को राजनीति का कीचड़ बताया है, दावे के साथ शेयर किया गया वीडियो 5 साल से अधिक पुराना है। इसे अन्ना हजारे का हालिया बयान बताकर भ्रम फैलाया जा रहा रहा है।
Result: False Context/Missing Context
Our Sources
Tweet by ABP News Journalist Anurag Muskan on 5th December 2016
Youtube Video by Channel ‘Jagbani’ on 16th November 2016
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]