Friday, April 25, 2025

Fact Check

दिल्ली सरकार द्वारा गांधी जयंती पर दिए गए विज्ञापन की एडिटेड तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

banner_image

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि दिल्ली सरकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर दिए गए विज्ञापन में महात्मा गांधी से बड़ी तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है.

https://twitter.com/MrSinha_/status/1444197366593048576

देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. भारत की आजादी के बाद से ही देश में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के नाम पर बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सभाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सोशल मीडिया तथा अख़बारों में विज्ञापन के माध्यम से महात्मा गांधी को याद करते हैं.

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को याद करते देखा जा सकता है. वायरल तस्वीर को शेयर कर यह दावा किया गया कि दिल्ली सरकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर दिए गए विज्ञापन में महात्मा गांधी से बड़ी तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है.

https://twitter.com/GaganDeepSi1988/status/1444272881416818692

Fact Check/Verification

“दिल्ली सरकार के विज्ञापन में महात्मा गांधी से बड़ी तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है” दावे के साथ शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Reddit नामक प्लेटफार्म पर शेयर किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ जिसमें वायरल तस्वीर को एक ‘Meme Template’ बताया गया है.

इस Reddit पोस्ट का कैप्शन इस प्रकार है, “Giving you all a new meme template for taking the credit” (हिंदी अनुवाद: अरविंद केजरीवाल द्वारा हर चीज का क्रेडिट लेने के लिए आप सभी को एक नया मीम टेम्पलेट दे रहा हूं)

दिल्ली सरकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर दिए गए विज्ञापन में महात्मा गांधी से बड़ी तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है

Reddit पोस्ट को देखने के बाद हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर किसी अन्य तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर बनाई गई है.

वायरल हो रही इस तस्वीर का असल वर्ज़न ढूंढने के लिए हमने दैनिक जागरण, अमर उजाला तथा नवभारत टाइम्स नामक तीन प्रमुख हिंदी अखबारों के 2 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित अंक के डिजिटल संस्करण में वायरल तस्वीर को ढूंढने का प्रयास किया. नवभारत टाइम्स के दिल्ली संस्करण द्वारा 2 अक्टूबर, 2021 को प्रकाशित अंक में हमें वायरल तस्वीर का असली वर्जन प्राप्त हुआ.

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित विज्ञापन का स्क्रीनशॉट

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित वायरल तस्वीर के असल वर्जन को देखने के बाद यह बात पूरी तरह से साफ हो जाती है कि वायरल तस्वीर दिल्ली सरकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर दिए गए विज्ञापान के साथ छेड़छाड़ करके बनाई गई है.

कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा एक यूजर को दिया गया जवाब प्राप्त हुए जिसमें वायरल तस्वीर को फोटोशॉप्ड बताते हुए इसे शेयर करने वाले यूजर्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात कही गई है.

हमने सोशल मीडिया पर “दिल्ली सरकार के विज्ञापन में महात्मा गांधी से बड़ी तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है” दावे के साथ शेयर की जा रही इस तस्वीर तथा नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित असल विज्ञापन की तस्वीर के बीच तुलनात्मक अध्ययन करने पर पाया कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है.

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि “दिल्ली सरकार के विज्ञापन में महात्मा गांधी से बड़ी तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है” दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर फोटोशॉप्ड है. असल विज्ञापन में महात्मा गांधी की तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर से बड़ी है.

Result: Manipulated Media

Our Sources

Navbharat Times

AAP Delhi

Self Analysis


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,908

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage