सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता भगवंत मान की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि दोनों नेता शराब के ठेके के बाहर बैठे हैं। वायरल तस्वीर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान साथ में बैठे नजर आ रहे हैं और उनके पीछे क्रमश: देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें नजर आ रही हैं।
JDU के नेता अजय आलोक ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, “ये मान साहब को CM बना दे सारा पंजाब मदमस्त सुरूर में आ जाएगा , ड्रग्स की समस्या ख़त्म हो जाएगी, कैबिनेट मस्त हो जाएगा, प्रशासन हल्का हल्का सुरूर में रहेगा, पूरे प्रदेश से चूहे भाग जाएँगे क्योंकि Bagpiper की धुन बजेगी।”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
(उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।)
दिल्ली बीजेपी के सचिव इमप्रीत सिंह बक्शी ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “दोनों बिल्कुल सही जगह बैठे हैं।”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
(उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।)
इसके अलावा फेसबुक पर भी एक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली की गली-2 में 850 दारू दुकानें खोलने के बाद अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पंजाब में बंद पड़ी शराब की दुकानों को खुलवाने के लिए धरना देते हुए।”
दरअसल, पंजाब में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां किसानों के मुद्दों के अलावा युवाओं में बढ़ती नशाखोरी बड़ा चुनावी मुद्दा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी पंजाब चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकने जा रही है। केजरीवाल की पार्टी ने पंजाब चुनाव को लेकर अपना 10 प्वाइंट एजेंडा सामने रखा है, जिसमें नशा, माफियाओं पर नकेल कसने और पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा किया गया है। वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बीते दिनों अपनी नयी आबकारी नीति के तहत शराब के नए ठेके खुलवाने की घोषणा की थी, जिसका जमकर विरोध भी हुआ था। ऐसे में सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा कि दोनों नेता शराब के ठेके के बाहर बैठे हैं।
Fact check/Verification
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता भगवंत मान शराब के ठेके के बाहर बैठे हैं, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स किया।
इस दौरान हमें The Tribune वेबसाइट पर 14 जनवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में एक तस्वीर संलग्न है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता भगवंत मान नजर आ रहे हैं और उसके कैप्शन में लिखा है, ‘पंजाब में किसानों से चर्चा करते अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की तस्वीर एक वीडियो से प्राप्त स्क्रीनशॉट है।’ रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में कुछ किसानों से मुलाकात की।
हमने The Tribune के आर्टिकल से प्राप्त हुई तस्वीर की तुलना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर से की। दोनों तस्वीरों में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान साथ बैठे नजर आ रहे हैं। केजरीवाल और भगवंत मान के बैठने की मुद्रा और कपड़े दोनों तस्वीरों में एक जैसे हैं।
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए कुछ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर 14 जनवरी 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पंजाब में किसानों के साथ चर्चा कर रहे हैं।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की शराब के ठेके के बाहर बैठे होने के दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है।
Result: Manipulated Media
Our Sources
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]