Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
अरविंद केजरीवाल ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है.
Fact
वायरल वीडियो आधा-अधूरा है.
सोशल मीडिया पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो आधा-अधूरा है और उन्होंने लंबे वीडियो में कांग्रेस पार्टी का संविधान बनाने वाले के बारे में व्यंग्य किया था.
यह वीडियो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए एक भाषण के बाद काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने डॉ भीमराव आंबेडकर पर एक बयान दिया. जिसके बाद विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. दरअसल अमित शाह ने बयान देते हुए कहा कि “अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर…इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.”
वायरल वीडियो करीब 9 सेकेंड का है, जिसमें अरविंद केजरीवाल यह कहते नजर आ रहे हैं कि “अभी हम लोग बैठे थे तो कोई कह रहा था कि जिसने संविधान लिखा होगा उसने भी दारू पीकर ही संविधान लिखा होगा.”
इस वीडियो को एक X यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “संबिधान को दारू पीकर लिखा गया था, मतलब केजरीवाल के अनुसार अम्बेडकर साहेब नें संबिधान दारू पीकर लिखी थीं”.
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए अलग-अलग ट्वीट को खंगाला तो इस दौरान हमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किया गया ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो का लंबा वर्जन पोस्ट किया था. मनीष सिसोदिया ने यह ट्वीट मनोज तिवारी के एक ट्वीट के रिप्लाई में किया था, जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो शेयर किया था.
लंबे वर्जन को ट्वीट करते हुए मनीष सिसोदिया ने लिखा था, “मनोज तिवारी जी सांसद हो, थोड़ी तो शर्म करो. झूँठ ट्वीट कर रहे हो. सस्ते trollers जैसा बर्ताव करना बंद करो. अपनी नहीं तो कम से कम सांसद पद की तो इज्जत करो”.
इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए यह कह रहे हैं कि “इस दौरान मैंने सारी पार्टियों के संविधान पढ़े हैं. कांग्रेस का संविधान कहता है कोई कांग्रेसी शराब नहीं पिएगा. हम लोग बैठे थे तो कोई कह रहा था कि जिसने संविधान लिखा होगा उसने भी दारू पीकर ही संविधान लिखा होगा.”
अपनी जांच में हमें अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए इस भाषण का पूरा वीडियो आम आदमी पार्टी के यूट्यूब अकाउंट से 3 दिसंबर 2012 को अपलोड किया गया मिला. वीडियो में मौजूद डिस्क्रिप्शन के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने यह भाषण 25 नवंबर 2012 को दिल्ली के राजघाट पर दिया था.
करीब 17 मिनट के इस वीडियो को ध्यान से सुनने पर हमने पाया कि 26 नवंबर 2012 को अरविंद केजरीवाल ने औपचारिक रूप से पार्टी की स्थापना की थी. इससे पहले उन्होंने 25 नवंबर 2012 को राजघाट पर लोगों को संबोधित किया था. इसी दौरान करीब 4 मिनट से हमें वह हिस्सा मिला, जिसमें अरविंद केजरीवाल यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “कल जो संविधान हमने अपनाया, वह अपने ही किस्म का संविधान है. कल सुबह हम पार्टी की वेबसाइट पर अपना संविधान डाल देंगे. आप लोग भी देखिएगा वह बाकी पार्टियों से कैसे अलग है. बाकी पार्टियों का संविधान झूठा है. वह मानते ही नहीं अपना संविधान.”
इसके आगे अरविंद केजरीवाल कहते हैं, “जैसे कांग्रेस का संविधान कहता है कि हर कांग्रेसी चरखा कातेगा, कोई कातता है चरखा? किसी को देखा है? इस दौरान मैंने सारी पार्टियों के संविधान पढ़े हैं. जैसे कांग्रेस का संविधान कहता है कोई कांग्रेसी शराब नहीं पिएगा. अभी हम लोग बैठे थे तो कोई कह रहा था कि जिसने संविधान लिखा होगा उसने भी दारू पीकर ही संविधान लिखा होगा.”
इसके बाद हमने अपनी जांच में यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या भीमराव आंबेडकर ने कांग्रेस पार्टी का संविधान लिखा था या वे कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे. हमें इस दौरान कई सारे साक्ष्य मिले, जिसमें यह बताया गया है कि भीमराव आंबेडकर कभी भी कांग्रेस पार्टी के सदस्य नहीं थे और उन्होंने दलितों और वंचितों को हमेशा कांग्रेस पार्टी से दूर रहने की सलाह दी थी. हालांकि, वे आजादी के बाद बनी पहली कांग्रेस सरकार का हिस्सा जरूर थे.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो आधा-अधूरा है और अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में डॉ आंबेडकर का अपमान नहीं किया था.
Our Sources
Video posted by AAP YouTube account on 3rd Dec 2012
Video tweet by Manish Sisodiya X account
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
July 4, 2025
Runjay Kumar
July 3, 2025
Runjay Kumar
July 2, 2025