सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि इसमें अरविंद केजरीवाल हिन्दुओं को कुरान पढ़ने के लिए कह रहे हैं.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा के आम चुनावों तथा विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के बीच सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी का भी प्रभाव बढ़ा है. राजनैतिक दलों के समर्थक, अपने विरोधी दलों तथा उनके नेताओं को निशाना बनाने के लिए भी भ्रामक जानकारी शेयर करते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल हिन्दुओं को कुरान पढ़ने के लिए कह रहे हैं. बता दें कि पूर्व में भी यह वीडियो अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो चुका है.
Fact Check/Verification
अरविंद केजरीवाल द्वारा हिन्दुओं को कुरान पढ़ने की सलाह देने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो में मौजूद जानकारी के आधार पर ‘कुरान हिंदुओं के लिए भी पाक है अरविंद केजरीवाल’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि ABP News के यूट्यूब चैनल तथा आम आदमी पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज द्वारा यही वीडियो 4 जुलाई, 2016 को शेयर किया गया था.

आम आदमी पार्टी द्वारा शेयर किए गए फेसबुक पोस्ट में ABP News का एक वीडियो मौजूद है. वीडियो के साथ शेयर किए गए विवरण के अनुसार, पंजाब के मलेरकोटला में अरविंद केजरीवाल ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया था.
ABP News द्वारा प्रकाशित वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मलेरकोटला में कुरान की बेअदबी के मामले में पार्टी नेता पर लगे आरोप को लेकर कहते हैं, “आज जिस तरह से देश के अंदर कुछ ताकतें धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश कर रही हैं… नापाक हरकतें कर रही हैं… अल्लाह से गुजारिश है कि उनके मंसूबे नाकाम हों और सभी धर्मों के बीच अमन चैन और शांति कायम रहे. अभी कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने पाक कुरान के साथ बेअदबी की वो बहुत गलत था… वो… कुछ लोगों को आम आदमी पार्टी को फ़साने के लिए उन लोगों ने ये सब किया. मेरा ये कहना है अगर आपको हमें ही बदनाम करना था आप किसी और चीज से बदनाम कर लेते, लेकिन पाक कुरान को बेअदबी करने की क्या जरुरत थी. कुरान केवल मुसलमानों के लिए पाक नहीं है… वो हिन्दुओं के लिए भी पाक है… वो सिखों के लिए भी पाक है… वो ईसाईयों (क्रिश्चियन्स) के लिए भी पाक है… हम सब लोगों के लिए कुरान भी पाक है, गीता भी पाक है, बाइबल भी पवित्र है. कोई भी अगर व्यक्ति… कहता है कि मैं हिन्दू हूं और मैं ये करूंगा… मेरा मानना है कि कोई भी सच्चा हिन्दू कभी भी कुरान को नापाक नहीं कर सकता… बाइबल की बेअदबी नहीं कर सकता… गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी नहीं कर सकता. सच्चा हिन्दू वो है जो सभी धर्मों का सम्मान करता है, सभी धर्मों को प्यार करता है… और सभी धर्मों को फलने फूलने की इजाजत देता है. मुझे बहुत दुख हुआ और आज पूरे दिल से अल्लाह ताला से इफ्तार के इस वक्त दुआ मांगते हैं कि अल्लाह ताला धर्मों के बीच में जो नफरत पैदा करने की कोशिश की जा रही है, उनके मंसूबे नाकाम हो और सभी धर्मों के बीच में सुख शांति हो… सभी सुख शांति से जियें.”
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि अरविंद केजरीवाल द्वारा हिन्दुओं को कुरान पढ़ने की सलाह देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मलेरकोटला में कुरान की बेअदबी मामले में पार्टी नेता पर लगे आरोपों पर बोलते हुए सर्वधर्म सद्भाव की बात कर रहे थे. इसी कार्यक्रम को लेकर ABP News द्वारा प्रकाशित एक वीडियो के कुछ हिस्सों को काट-छांटकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
Result: Partly False
Our Sources
YouTube video published by ABP News on 4 July, 2016
Facebook post shared by Aam Aadmi Party on 4 July, 2016
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]