Claim
ABP न्यूज़ के सर्वे में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 58 से 60 सीटें मिल रही हैं।

फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे ये लोग महाकुंभ में मची भगदड़ के हैं आरोपी? जानें सच
Fact
सोशल मीडिया पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच चुनावी सर्वे का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को ABP न्यूज़ द्वारा किया गया सर्वे बताते हुए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 58 से 60 सीटों पर बढ़त मिल रही हैं।
वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ABP न्यूज़ की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला, लेकिन दिल्ली चुनाव से जुड़ी ख़बरों के बीच ऐसा कोई सर्वे वहां नजर नहीं आया। ABP न्यूज़ के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी हमें ऐसा सर्वे नहीं मिला।
जांच के दौरान हमने पाया कि ABP न्यूज़ ने एक्स पोस्ट के जरिए वायरल वीडियो को फ़र्ज़ी बताया है। ABP न्यूज़ ने पोस्ट (आर्काइव) में लिखा है, “#FakeNewsAlert | सोशल मीडिया पर abp न्यूज़ के नाम से एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है। इस तरह का कोई भी ओपिनियन पोल abp न्यूज़ द्वारा नहीं चलाया गया है।”

जांच में हमने पाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ABP न्यूज़ के नाम पर वायरल यह वीडियो फ़र्ज़ी है।
Result: False
Sources
X post by ABP News.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z