Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
देश में कोयले की कमी के चलते कई राज्यों में बिजली का संकट गहरा रहा है। भारत के कई राज्यों के पास कोयले का बहुत कम स्टॉक (Stock) बचा है। इस मामले में राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर कोयला आपूर्ति को सुनिश्चित करने की अपील की है। इस बीच ट्विटर पर हिंदुस्तान अखबार के एक विज्ञापन का पेज वायरल हो रहा है। अखबार के विज्ञापन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal, Delhi) की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘बिजली की कमी दूर करने के लिए कोयला दान देकर दिल्ली सरकार की मदद करें।’ इसके साथ तस्वीर में नीचे लिखा है, ‘आपका एक तसला कोयला पूरे दिल्ली का अंधेरा दूर कर सकता है।’
CrowdTangle टूल पर किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि वायरल दावे को सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है। ‘केजरी के बवाल’ नामक फेसबुक पेज पर शेयर की गई पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक 5300 से ज्यादा लोग लाइक, 560 से ज्यादा लोग कमेंट और 820 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।
अरविंद केजरीवाल के ‘कोयला दान’ विज्ञापन को फेसबुक और ट्विटर पर कई अन्य यूज़र्स द्वारा भी शेयर किया गया है।
अरविंद केजरीवाल के ‘कोयला दान’ विज्ञापन को लेकर किए जा रहे दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोयला दान करने का विज्ञापन दिया है? यह जानने के लिए सबसे पहले हमने कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से Google सर्च किया तो हमें वायरल दावे से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विज्ञापन को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि अखबार के पेज पर दाईं ओर नीचे ‘Satire’ लिखा हुआ है। तस्वीर को ज़ूम इन (Zoom In) करने पर हमने पाया कि ऊपर की ओर लाल रंग के बोल्ड अक्षरों में ‘बिहार का नं. 1 अख़बार’ लिखा है। अख़बार के मास्टहेड पर 9 जुलाई 2021 तारीख को भी देखा जा सकता है।
Read More: राजस्थान के करौली की एक साल पुरानी घटना को अभी का बताकर किया गया शेयर
पड़ताल के अगले चरण में हमने हिन्दुस्तान अखबार की ई-पेपर वेबसाइट (e-paper website) पर 9 जुलाई 2021 को छपे बिहार एडिशन के पेपर को खंगाला। खोज के दौरान हमें इस तारीख पर अखबार में छपा असली विज्ञापन मिला। विज्ञापन में लिखा है, ‘कोविड से जो दुनिया छोड़ गए हैं, उनके परिवारों के साथ है दिल्ली सरकार।’ इस विज्ञापन के ज़रिए केजरीवाल ने कोविड-19 के दौरान ‘सहायता योजना’ की जानकारी दी थी।
नीचे दोनों तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल के पुराने विज्ञापन को एडिट कर के गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। देखा जा सकता है कि दोनों विज्ञापनों में कई सामानताएं भी हैं।
Read More: बाबा रामदेव की लगभग 4 साल पुरानी वीडियो को अभी का बताकर किया जा रहा है शेयर
हमारी पड़ताल में साफ होता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम से वायरल हो रहा ‘कोयला दान’ विज्ञापन फर्ज़ी है। बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा पुराने विज्ञापन को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 21, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
January 28, 2025