Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
राहुल गाँधी के साथ नजर आ रहा एक ही व्यक्ति कभी कुली तो कभी डीयू का छात्र बन जाता है।
यह दावा फ़र्ज़ी है। दोनों तस्वीरों में नजर आ रहे व्यक्ति अलग हैं।
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि एक ही व्यक्ति कभी राहुल गाँधी के साथ कुली, तो कभी डीयू का छात्र बन जाता है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। दोनों तस्वीरों में नजर आ रहे व्यक्ति अलग हैं।
27 मई 2025 को किये गए एक्स पोस्ट (आर्काइव) में राहुल गाँधी की दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया गया है। एक तस्वीर में राहुल गाँधी के साथ कुछ नौजवान नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक लड़के के चेहरे पर लाल घेरा बनाया हुआ है। दूसरी तस्वीर में राहुल गाँधी के साथ कुली की वर्दी पहने लोग बैठे नजर आ रहे हैं और यहाँ भी एक व्यक्ति के चेहरे पर लाल घेरा बनाया हुआ है। इस कोलाज को शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया गया है, “वही कुली बन जाते हैं वही डियू के स्टूडेंट बन जाते हैं।”
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: बांग्लादेश में सीवर टैंक में घुसकर सफाई करते व्यक्ति की तस्वीर भारत की बताकर वायरल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने दोनों तस्वीरों को गूगल लेंस के जरिये जांचा। इस दौरान हमने पाया कि 27 मई 2025 को कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से पहली तस्वीर को शेयर करते हुए बताया गया था कि यह तस्वीर नेता विपक्ष राहुल गाँधी द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के छात्रों से की गई मुलाकात की है।
ज्ञात हो कि 22 मई 2025 को राहुल गाँधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के विद्यार्थियों से मुलाकात की थी।
जांच में आगे हमने पाया कि दूसरी तस्वीर 1 मार्च 2025 की है, जब राहुल गाँधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिलने गए थे। ये वे कुली थे जिन्होंने 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के दौरान फंसे यात्रियों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
राहुल गाँधी ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट द्वारा इस मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी थी। वीडियो में हमें वायरल तस्वीर में नजर आ रहे कुली की लाल वर्दी पर सफ़ेद गमछा पहने व्यक्ति के कई एंगल दिखे।
जांच के दौरान हमने पाया कि ANI द्वारा भी 1 मार्च 2025 को एक्स पर वायरल तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति की बाइट शेयर की गई थी। इस वीडियो में वह व्यक्ति राहुल गाँधी से मिलने और राहुल गाँधी के साथ ग्रुप डी की समस्याएँ साझा करने के बारे में बताते हुए नजर आता है। वीडियो के साथ ANI की पोस्ट में लिखा है, ‘दिल्ली: एक कुली ने कहा. . “राहुल गाँधी यहाँ करीब चालीस मिनट रहे। जो हमारी सारी समस्यांएं थीं वो बता दी हमने उन्हें। हमारी ग्रुप डी की जो मांग थीं मेडिकल वगैरह की. . सारी समस्याओं पर बात हुई।”
वायरल कोलाज में एक ही व्यक्ति की बताकर शेयर की गई दो तस्वीरों में नजर आ रहे व्यक्तियों की स्पष्ट तस्वीरों का मिलान करने पर हमने पाया कि वे दोनों अलग हैं।
पड़ताल में आगे हमने पाया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ और छात्रों से मुलाक़ात के समय ली गई तस्वीर में राहुल गाँधी के साथ बैठे व्यक्ति दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के जॉइंट सेक्रेटरी लोकेश चौधरी हैं।
इस मामले पर अधिक जानकारी के लिए हमने लोकेश चौधरी से संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि “सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे कोलाज की एक तस्वीर मेरी है और दूसरी तस्वीर में नजर आ रहा व्यक्ति मैं नहीं हूँ।” दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव ने बताया कि पहली तस्वीर राहुल गाँधी द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के छात्रों से की गई मुलाकात के दौरान की है।
पढ़ें: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ मारपीट के दावे से वायरल हुआ बांग्लादेश का वीडियो
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि राहुल गाँधी के साथ एक ही व्यक्ति के कुली और डीयू स्टूडेंट बनने का दावा फर्जी है। दोनों तस्वीरों में नजर आ रहे व्यक्ति अलग-अलग हैं।
Sources
X post by Congress on 27th May 2025.
X post by Rahul Gandhi on 5th March 2025.
X post by ANI on 1st March 2025.
Photos of DUSU Joint Secretary Lokesh Chaudhary.
Phonic conversation with DUSU Joint Secretary Lokesh Chaudhary.
Runjay Kumar
July 11, 2025
Runjay Kumar
July 10, 2025
Runjay Kumar
July 7, 2025