Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में केजरीवाल को कहते सुना जा सकता है कि अगर 2019 में मोदी-शाह सत्ता में आए, तो पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की पाकिस्तान के बर्बाद होने को लेकर की गई भविष्यवाणी सच साबित हुई।
दरअसल, पाकिस्तान इस वक्त गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में वहां खुदरा महंगाई दर 27.5 प्रतिशत पहुंच गई है। पाकिस्तान में रुपये की कीमत भी लगातार गिर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार गिरता जा रहा है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उनकी पाकिस्तान के बर्बाद होनेे को लेकर की गई भविष्यवाणी सच साबित हुई।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें ऊपर बाईं तरफ ‘ETV’ का लोगो नज़र आया। इससे मदद लेते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें ETV Andhra Pradesh के यूट्यूब चैनल पर जनवरी 2019 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रमक रूख अपनाते हुए जनता को संबोधित कर रहे हैं।
लगभग 5 मिनट 10 सेकेंड पर अरविंद केजरीवाल को सुना जा सकता है, “पिछले 70 साल में पाकिस्तान का सपना था कि किसी भी तरह इस देश के टुकड़े करो, इस देश को बांटो। 70 साल में पाकिस्तान जो नहीं कर पाया, मोदी और अमित शाह ने करके दिखा दिया दोस्तों। पांच साल के अंदर मोदी और अमित शाह ने इस देश के लोगों के अंदर जहर भर दिया। हिंदू को मुसलमान से लड़ा दिया। मुसलमान को क्रिस्चियन से लड़ा दिया। इसको उससे लड़ा दिया। उसको इससे लड़ा दिया। जो काम 70 साल में पाकिस्तान नहीं कर पाया, वो काम पांच साल के अंदर मोदी और अमित शाह ने करके दिखा दिया। दोस्तों, इनकी जोड़ी देश को बर्बाद कर देगी। मैं जितना सोचता हूं, उतना मेरा शरीर कांप उठता है। अगर ये दोनों दुबारा 2019 में आ गए, अगर मोदी और अमित शाह दोबारा 2019 में आ गए तो यह देश नहीं बचेगा। ये इस देश को बर्बाद कर देंगे। ये इस देश के टुकड़े टुकड़े कर देंगे। ”
वीडियो में अरविंद केजरीवाल भारत के संदर्भ में अपनी बात रख रहे हैं। वीडियो में केजरीवाल द्वारा बोले गए ‘देश’ शब्द को ‘पाकिस्तान’ शब्द जोड़कर वायरल क्लिप शेयर किया गया जा रहा है।
इसके अलावा हमें अरविंद केजरीवाल के इस भाषण का वीडियो ABP News के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। इसमें भी अरविंद केजरीवाल अपनी बात भारत के संदर्भ में कहते हुए सुने जा सकते हैं।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने यह भाषण कोलकाता में हुई एक रैली में दिया था। इसमें ममता बनर्जी, शरद पवार समेत विपक्ष के 20 से अधिक नेताओं ने शिरकत की थी।
यह भी पढ़ें: मुहर्रम जुलूस के दो पुराने वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुए वायरल
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के चार साल पहले दिए गए भाषण को एडिट कर भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
Our Sources
Youtube Video Uploaded by ETV Andhara Pradesh on January 19, 2019
Youtube Video Uploaded by ABP News on January 19, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
June 19, 2025
Komal Singh
June 5, 2025
JP Tripathi
May 24, 2025