आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. कल यानी 12 सितंबर को केजरीवाल ने अहमदाबाद के एक ऑटो चालक का निमंत्रण स्वीकार कर रात में उसके घर भोजन किया.
अब इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें केजरीवाल एक घर के भीतर कुछ लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि घर की दीवार पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है. दावा किया जा रहा है कि यह फोटो उसी ऑटो चालक के घर की है, जहां केजरीवाल कल खाना खाने गए थे.

वक्फ विकास कमेटी के चेयरमैन और बीजेपी नेता वसीम आर खान ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि केजरीवाल जिसके घर गए वह लोग तो पीएम मोदी के दीवाने निकले. इसी तरह के दावों के साथ यह तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर की जा रही है.
Fact Check/Verification
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें 12 सितंबर 2022 का अरविंद केजरीवाल का एक ट्वीट मिला. केजरीवाल ने यह ट्वीट अहमदाबाद के उसी ऑटो चालक को लेकर किया था, जिसके घर वह कल खाना खाने गए थे. उनके इस ट्वीट में वायरल तस्वीर भी मौजूद है, लेकिन इसमें दीवार पर पीएम मोदी की तस्वीर नहीं बल्कि किसी और की फोटो टंगी दिख रही है.

इसके अलावा, Zee Delhi-NCR Haryana ने ऑटो चालक के घर पर हुए इस भोजन का वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि घर की दीवार पर प्रधानमंत्री की तस्वीर मौजूद नहीं है. यानी कि वायरल तस्वीर फर्जी है.
यह भी पढ़ें…क्या कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने वाले राहुल गांधी ने स्वामी विवेकानंद को नहीं किया प्रणाम?
Conclusion
यहां हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद के जिस ऑटो चालक के घर भोजन करने गए थे, वहां प्रधानमंत्री मोदी की फोटो नहीं लगी थी. सॉफ्टवेयर की मदद से तस्वीर को एडिट करके दीवार पर पीएम मोदी की फोटो लगाई गई है.
Result: False
Our Sources
Tweet of Arvind Kejriwal, posted on September 12, 2022
Tweet of Zee Delhi-NCR Haryana, posted on September 13, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in