Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
सड़क धंसने का यह वीडियो अटल टनल का है .
Fact
यह वीडियो तुर्की के डारिकाबासी टनल के पास की सड़क धंसने का है.
सोशल मीडिया पर एक सुरंग के पास की सड़क धंसने का वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि यह दृश्य हिमाचल प्रदेश में मौजूद अटल टनल का है.
वायरल वीडियो करीब 51 सेकेंड का है, जिसमें एक सड़क जो कि एक सुरंग के पास मौजूद है, भरभराकर गिरती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान वहां पर कुछ लोग भी मौजूद हैं, जो सड़क धंसने का वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “मोदी जी का अटल सुरंग का भयावह दृश्य, ये भी नेहरू जी की ही देन हैं. शायद इसीलिए नारा लगाया गया था खाऊंगा मगर खाने नहीं दूंगा”.
दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें तुर्की के एक न्यूज आउटलेट के X अकाउंट से 11 जून 2023 को ट्वीट किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.
ट्वीट के कैप्शन के अनुसार, तुर्की के ओर्दू शहर में मौजूद डारिकाबासी टनल में प्रवेश करने वाली सड़क भूस्खलन के कारण धंस गई.
इसके अलावा, हमें तुर्की की न्यूज एजेंसी ihlas news agency के यूट्यूब अकाउंट पर भी 11 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, ओर्दू में 3 दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण काला सागर-भूमध्यसागरीय सड़क पर मेसुदिये जिले में मौजूद सुरंग के पास की सड़क ढह गई थी.
11 जुलाई 2023 को haberler.com की वेबसाइट पर भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 10 जुलाई को ओर्दू में काला सागर-भूमध्यसागरीय सड़क पर मौजूद टनल के पास की सड़क लगातार बारिश के कारण हुई भूस्खलन की वजह से धंस गई थी, जिसके बाद दोनों तरफ की सड़क को बंद कर दिया गया था.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश में मौजूद अटल टनल का नहीं है. यह वीडियो तुर्की का है, जहाँ करीब एक साल पहले सड़क धंस गई थी.
Our Sources
Tweet by VoW on 11th July 2023
Video Uploaded by ihlas news agency on 11th July 2023
Article by haberler.com on 11th July 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
April 17, 2025
Vasudha Beri
April 17, 2025
JP Tripathi
April 22, 2021