Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कैंची धाम में आतंकी पकड़े गए हैं।
यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो मॉक ड्रिल का है।
Claim
कैंची धाम में आतंकी पकड़े गए हैं।

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या पाकिस्तान के हमले में तबाह हो गया नरेंद्र मोदी स्टेडियम? नहीं, वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने“कैंची धाम में आतंकी पकड़े गए हैं” की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह जानकारी दी गई हो कि नैनीताल के प्रसिद्ध कैंची धाम में आतंकी पकड़े गए हैं। हालाँकि, हमें वायरल हो रहे वीडियो के दृश्यों के साथ कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया है कि हाल ही में नैनीताल के कैंची धाम में मॉक ड्रिल हुई थी।
न्यूज़ 18 द्वारा 11 मई 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल क्लिप जैसे दृश्य दिख रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 मई 2025 को उत्तराखंड के नैनीताल स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इस मॉक ड्रिल में पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, एटीएस और क्यूआरटी की संयुक्त भागीदारी थी।
इस मॉक ड्रिल के तहत पुलिस को एक सूचना मिली थी कि 5 संदिग्ध आतंकी कैंची धाम क्षेत्र में घुसपैठ कर सकते हैं। इसके बाद पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखते हुए ड्रिल की शुरुआत की गई थी। ड्रिल के दौरान नाटकीय तौर पर ‘सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया’ था और 3 को गिरफ्तार कर लिया गया था। मॉक ड्रिल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर कैंची धाम में आतंकी पकड़े जाने के दावे से वायरल हो रहा है।


ईटीवी भारत द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने मॉक ड्रिल के बाद कहा कि “यह मॉक ड्रिल हमारी तैयारी की कसौटी थी। ऐसी ड्रिल न केवल हमारी कमजोरियों की पहचान करती हैं। बल्कि टीमों के बीच समन्वय को भी सुदृढ़ करती हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि वास्तविक आपात स्थिति में हमारी प्रतिक्रिया पूरी तरह प्रभावी हो। जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। मॉक ड्रिल के जरिए हम यह परखते हैं कि संकट की घड़ी में हमारी तैयारी कैसी है और उसमें क्या सुधार की आवश्यकता है।” इस मॉक ड्रिल पर अमर उजाला ने भी खबर प्रकाशित की थी।

जांच में हमने पाया कि कैंची धाम में आतंकी पकड़े जाने का दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो नैनीताल के कैंची धाम में हुई मॉक ड्रिल का है।
Sources
Report published by News 18 on 11th May 2025.
Report published by ETV Bharat on 11th May 2025.
Report published by Amar Ujala on 11th May 2025.
Salman
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025