Authors
Claim
कर्नाटक में राकेश टिकैत पर हुए हालिया हमले का वीडियो।
Fact
कर्नाटक में राकेश टिकैत पर हाल फिलहाल कोई हमला नहीं हुआ है। दावे के साथ शेयर किये गए पुराने वीडियो दो अलग घटनाओं के हैं।
सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमले का बताकर तीन वीडियो का एक कोलाज वायरल है। दावा है कि यह वीडियो कर्नाटक का है, जहां हालिया दिनों में उनके ऊपर हमला हुआ है।
कोलाज पर ऊपर से जोड़े गए टेक्स्ट में लिखा है, “नाटक करने वालों की कर्नाटक में बक्कल उतार दी।” करीब एक मिनट के वीडियो की पहली क्लिप में मंच पर बैठे राकेश टिकैत पर एक व्यक्ति माइक से हमला करता नजर आता है और दूसरा व्यक्ति राकेश टिकैत पर स्याही फेंकता दिखाई देता है। कोलाज की दूसरी क्लिप में मंच के नीचे भीड़ के बीच हाथापाई होती दिखाई देती है। कोलाज की तीसरी क्लिप में राकेश टिकैत रोते हुए नजर आते हैं। वे रोते हुए मीडिया से कहते दिखते हैं, “आंदोलन खत्म नहीं होगा।”
8 दिसंबर 2024 को किये गए एक्स पोस्ट (आर्काइव) में वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “आज कर्नाटक में इस बहरूपिए “राकेश डकैत” की बक्कल उतारी गई। जनता इस ढोंगी को अच्छी तरह से समझ चुकी है। जो किसानों की आड़ लेकर और विदेशी फंड लेकर देश के साथ गद्दारी कर रहा हे। और देश के किसानों की छवि खराब कर रहा हे।”
ऐसे अन्य पोस्ट्स यहाँ और यहाँ देखें।
पिछले दस महीनों से हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डटे पंजाब के किसानों ने 6 और 8 दिसंबर को दिल्ली की ओर पैदल मार्च करने की कोशिश की थी, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। ये किसान केंद्र से एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी, कर्ज माफी, किसानों एवं खेत मजदूरों के लिए पेंशन जैसी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में किसान खेती की जमीन पर मिल रहे मुआवजे से जुड़ी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों की मांगों को न सुनने पर केंद्र सरकार को दमनकारी बताते हुए सरकार की आलोचना की है।
पढ़ें: क्या सांसद बनते ही प्रियंका गांधी ने सनातन के खिलाफ एक्स पर किया पोस्ट? नहीं, वायरल पोस्ट फ़र्ज़ी है
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें कर्नाटक में राकेश टिकैत पर हुए हालिया हमले के दावे की पुष्टि करती कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
अब हमने वायरल वीडियो को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि 30 मई 2022 को यूपी तक के यूट्यूब चैनल पर “कर्नाटक में राकेश टिकैत पर हमला और फेंकी गई स्याही!” कैप्शन के साथ प्रकाशित वीडियो में पहली और दूसरी क्लिप में दिख रहे दृश्य नजर आ रहे हैं। इससे स्पष्ट हो जाता है कि पहली और दूसरी क्लिप में नजर आ रहे दृश्य दो साल पहले हुई घटना के हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नाटक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश टिकैत के ऊपर कर्नाटक में हमला हो गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन पर माइक से हमला किया किया गया और स्याही फेंकी गई थी।
इस मामले पर 30 मई 2022 को आज तक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना बेंगलुरु प्रेस क्लब की है, जहाँ टिकैत पर हमला करने वाले लोग स्थानीय किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थक थे। हमले के बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने हमला करने वाले और स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया था, जिसके बाद उनके बीच जमकर हाथापाई हुई थी।
जांच में आगे कोलाज की तीसरी क्लिप की जांच के लिए हमने “राकेश टिकैत रोने लगे” की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें 28 जनवरी 2021 को लल्लनटॉप के यूट्यूब चैनल पर “Farm law के खिलाफ Rakesh tikait ने रोते हुए Ghazipur border पर Media के सामने बड़ी धमकी दे दी” कैप्शन के साथ प्रकाशित वीडियो मिला। वीडियो में 1:10 मिनट पर वायरल क्लिप वाला हिस्सा नजर आता है। जिससे स्पष्ट हो जाता है कि यह वीडियो 3 साल पुराना है और किसान आंदोलन के दौरान का है, जब वे मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए थे। गौरतलब है कि गाजीपुर बॉर्डर यूपी-दिल्ली की सीमा पर स्थित है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि राकेश टिकैत पर कर्नाटक में हालिया हमले का बताकर वायरल हुए वीडियो पुराने हैं और अलग-अलग घटनाओं से संबंधित हैं।
Result: False
Sources
Report published by UP Tak on 30th May 2022.
Report published by Lallantop on 28th January 2021.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z