Authors
Claim
पटपड़गंज से आप प्रत्याशी अवध ओझा ने कहा कि मनीष सिसोदिया जंगपुरा भाग गए, क्योंकि वे डरपोक हैं और उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर से छापेमारी के दौरान बरामद हुए गहने और रुपये? नहीं, वायरल वीडियो का यहां जानें सच
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान दावे की पुष्टि करती कोई रिपोर्ट हमें नहीं मिली। वायरल क्लिप में अवध ओझा एनडीटीवी के माइक के सामने कथित बयान देते नजर आ रहे हैं। जांच में आगे हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल क्लिप वाला पूरा इंटरव्यू एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 8 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया था।
‘Delhi Election: Patparganj से चुनावी मैदान में उतरे Awadh Ojha के साथ खास बातचीत।’ कैप्शन के साथ शेयर किये गए वीडियो के 1:47 मिनट पर वायरल क्लिप का वह हिस्सा आता है, जहां रिपोर्टर अवध ओझा से पूछता है, “पटपड़गंज बहुत हाई-प्रोफाइल सीट रही है, मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम रहे हैं वहां पर. .. तीन बार लगातार वो यहाँ से चुने गए हैं, इस बार उन्होंने ये सीट छोड़ दी है।” इसके जवाब में अवध ओझा कहते हैं, “छोड़ी नहीं है मुझे दी है। उन्होंने सीट को छोड़ा नहीं है, उन्होंने सीट को मुझे दिया है। और चूँकि वो भी शिक्षा से जुड़े हुए थे और मुझे भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे काम करना था। इसलिए यह सीट निवेदन करके मैंने उनसे ली है।”
जांच में आगे हमने पाया कि वायरल क्लिप में जोड़ा गया अगला हिस्सा इंटरव्यू के 51वें सेकंड पर आता है। रिपोर्टर के पूछने पर कि “आप पार्टी में शामिल हुए और सीधे चुनावी मैदान में कूद गए।” इसके जवाब में अवध ओझा ने कहा था, ‘युद्ध नहीं जिनके जीवन में वो भी बड़े अभागे होंगे, पर या तो प्रण को तोड़ा होगा या रण से भागे होंगे।’
इससे स्पष्ट हो गया कि वायरल क्लिप एडिटेड है। आप प्रत्याशी अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया को लेकर भगोड़ा जैसा कोई बयान नहीं दिया है।
पढ़ें: फैक्ट चेक: आग पर लेटे हुए साधु का वायरल वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का नहीं है
Result: Altered Media
Sources
Video posted by NDTV on 8th January, 2025.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z