Authors
Claim
यह वीडियो बांग्लादेश का है, जहाँ स्क्रीन पर बाबरी मस्जिद का विध्वंस दिखाया जा रहा है।
Fact
यह दावा गलत है। वायरल वीडियो बांग्लादेश का नहीं बल्कि, महाराष्ट्र के मुम्ब्रा का है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक बड़ी स्क्रीन पर बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ा वीडियो चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में स्क्रीन पर बाबरी मस्जिद का विध्वंस दिखाया जा रहा है।
10 दिसंबर 2024 के एक एक्स पोस्ट (आर्काइव) में 4:10 मिनट का एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में बाबरी मस्जिद के विध्वंस से संबंधित घटनाक्रम नजर आ रहे हैं। वीडियो में बाबरी मस्जिद के बनने के इतिहास से लेकर, मस्जिद के अंदर रामलला की मूर्ति रखे जाने, मस्जिद को तोड़े जाने और सुप्रीम कोर्ट के फैसले जैसे घटनाक्रमों को वॉइस-ओवर के माध्यम से बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के लिए लोगों की भीड़ रुककर फ़ोन में रिकॉर्डिंग करती नजर आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में लिखा है, ‘बांग्लादेश में बड़ी- बड़ी स्क्रीन लगा बाबरी मस्जिद का विध्वंस दिखाने का मकसद क्या है! हिन्दुओं के प्रति मुस्लिम समुदाय को उकसाना कष्टकारी हैं। बताइए हमारे देश ने बनाया वो आंख दिखा रहा?’
ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत पर हालिया हमले का बताकर वायरल हुए अलग-अलग घटनाओं के पुराने वीडियो
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें बांग्लादेश में स्क्रीन पर ‘बाबरी मस्जिद का विध्वंस’ दिखाए जाने की पुष्टि करती कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
वीडियो को गौर से देखने पर हमें स्क्रीन पर चल रहे वीडियो के नीचे ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया’ लिखा नजर आया। ज्ञात हो कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) एक भारतीय राजनीतिक पार्टी है। इस वीडियो में हमें कई स्थान पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का झंडा भी लगा नजर आता है।
अब हमने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाला। इस दौरान एसडीपीआई के सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें ऐसे ही वीडियो के साथ किये गए कई पोस्ट नजर आये। 6 दिसंबर 2024 को SDPI MUMBRA KALWA एक्स हैंडल (आर्काइव) से किये गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, (अनुवादित) “बाबरी मस्जिद टाइमलाइन प्रदर्शनी | दारुल फलाह में एसडीपीआई मुंब्रा | इतिहास के माध्यम से एक यात्रा।” साथ में लंबे वीडियो के लिए यूट्यूब का लिंक दिया गया है। यूट्यूब पर हमें 4:10 मिनट का वही वीडियो मिला, जिसे बांग्लादेश का बताकर शेयर किया जा रहा है।
7 दिसंबर 2024 को sdpi_mumbra इंस्टाग्राम हैंडल (आर्काइव) से भी ऐसा ही वीडियो शेयर किया गया था, जहां इसे मुम्ब्रा का बताया गया है। ज्ञात हो कि मुम्ब्रा, महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले में स्थित है। जांच में आगे हमने मुम्ब्रा की दारुल फलेह मस्जिद को गूगल मैप्स की मदद से खोजा और उसका मिलान डाक्यूमेंट्री वीडियो के प्रदर्शनी के पीछे नजर आ रही मस्जिद से किया। मिलान करने पर दोनों की बनावट में समानता नजर आयी, साथ ही आसपास की बिल्डिंग और आगे से गुजर रही वायर-लाइन भी एक जैसी ही है। इससे स्पष्ट हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के मुम्ब्रा का है।
जांच में आगे हमने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के सेंट्रल ऑफिस से संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में नेशनल सेक्रेटरी फैज़ल उद्दीन के हवाले से बताया गया कि यह वीडियो 6 दिसंबर 2024 को महाराष्ट्र के मुम्ब्रा में आयोजित हुए कार्यक्रम का है, जहाँ बाबरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़ी वीडियो डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई थी।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है।
Result: False
Sources
X post by on SDPI Mumbra Kalwa on 6th December 2024.
Website of SDPI.
Google maps.
Phonic conversation at the central office of SDPI.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z