Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे.
Fact
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें गोविंदा के बागेश्वर धाम पहुंचने का जिक्र किया गया हो. इसके बाद हमने बागेश्वर धाम में मीडिया का कामकाज संभाल रहे कमल अवस्थी से बात की. उन्होंने हमें बताया कि यह दावा झूठा है कि गोविंदा बागेश्वर धाम आए थे.
वायरल वीडियो में गोविंदा अपनी बीमारी के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि वह बहुत परेशानी में थे, लेकिन 48 घंटे जाप करके उन्होंने अपनी बीमारी को खत्म कर दिया. कुछ कीवर्ड्स की मदद से यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें पता चला कि गोविंदा ने यह बात बागेश्वर धाम में नहीं, बल्कि गुजरात स्थित वडताल धाम के मंच पर कही थी. वडताल धाम में स्वामी नारायण का प्रसिद्ध मंदिर है.
यूट्यूब पर 12 नवंबर 2019 को स्वामीनारायण भगवान नाम के एक वेरीफाइड चैनल से एक वीडियो शेयर किया गया था. वीडियो में गोविंदा मंच से जनता को संबोधित करते दिख रहे हैं. वह बता रहे हैं कि कैसे स्वामीनारायण का जाप करने से उनकी बीमारी खत्म हो गई. वीडियो के इसी हिस्से को एडिट करके बागेश्वर धाम वाले वीडियो में जोड़ दिया गया है.
इस तरह यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. गोविंदा के फर्जी वीडियो को शेयर कर उनके बागेश्वर धाम जाने का दावा किया जा रहा है.
Result: Altered Video
Our Sources
Telephonic conversation with Bageshwar Dham media person Kamal Awasthi
Video posted by YouTube channel Swaminarayan Bhagwan
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in