Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बागेश्वर धाम यात्रा का विरोध करने वाले एक व्यक्ति को यात्रा समर्थकों ने पीट दिया.
यह वीडियो मथुरा का नहीं, बल्कि बिहार के गया ज़िले का है. इसका बागेश्वर धाम यात्रा से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूपी के मथुरा में बागेश्वर धाम सनातन एकता यात्रा का विरोध करने वाले एक व्यक्ति को यात्रा समर्थकों ने पीट दिया.
हालांकि, हमारी जांच में पता चला कि यह वीडियो मथुरा का नहीं, बल्कि बिहार के गया ज़िले का है और इसका बागेश्वर धाम यात्रा से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ 7 नवंबर से शुरू हुई है, जो 16 नवंबर तक चलेगी. यह यात्रा दिल्ली से वृंदावन तक जाएगी और दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होकर गुज़रेगी.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “आंबेडकरवादी मथुरा में बागेश्वर धाम की हिन्दू पदयात्रा का विरोध कर रहे थे, फिर क्या, सनातनियों ने पेल दिया.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

हमने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि इसमें ‘सर्वोत्तम क्लासेज’ और ‘टारगेट कोम्पेटिटिव क्लासेज’ का बोर्ड नज़र आ रहा है, जिसमें पते के रूप में जगह का नाम मथुरापुर लिखा है.
इससे हिंट लेकर हमने इस पते को गूगल मैप्स पर सर्च किया. इस दौरान गूगल स्ट्रीट व्यू के ज़रिए हम हूबहू उसी स्थान पर पहुंचे, जहां वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. जांच में सामने आया कि यह जगह मथुरापुर है, जो बिहार के गया ज़िले के गुरारू थाने के अंतर्गत आती है.
हमें जांच के दौरान यही वीडियो फेसबुक पर 2 नवंबर और 4 नवंबर 2025 के पोस्ट में मिला. इनमें से एक पोस्ट में जानकारी दी गई थी कि मथुरापुर में कार से बाइक सवार को टक्कर मारने पर गुस्साए लोगों ने कार सवार की पिटाई कर दी.
इसके बाद, हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिए गूगल सर्च किया, तो हमें 30 अक्टूबर को प्रकाशित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली. हालांकि, इसमें घटना के बारे में फ़ेसबुक पोस्ट के उलट जानकारी थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि 27 अक्टूबर को गया ज़िले के गुरारू थानाक्षेत्र में एक कार चालक से मोटरसाइकिल सवारों ने 60 हज़ार रुपये लूट लिए.
रिपोर्ट में लिखा है कि कोंच थाना क्षेत्र के बैंकठपुर निवासी रामजीत कुमार अपने चारपहिया वाहन से रफीगंज से मथुरापुर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनकी गाड़ी को रोका, उनके साथ गाली-गलौज की, वाहन को क्षतिग्रस्त किया और नकद 60 हज़ार रुपये लूट लिए.
रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस ने इस मामले में प्रिंस कुमार, अरुण कुमार, भोला चंद्रवंशी और विनय चंद्रवंशी को नामजद आरोपी बनाया है.
इसके बाद हमने गुरारू थाने से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी. हालांकि, इस बीच हमें 28 अक्टूबर 2025 को दर्ज की गई एफ़आईआर की कॉपी मिली. यह एफ़आईआर रामजीत कुमार द्वारा दर्ज करवाई गई थी. एफ़आईआर में कहा गया है कि रफीगंज से मथुरापुर लौटते समय कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर उनकी कार को रोका, उनके साथ गाली-गलौज की और 60 हज़ार रुपये नकद, सोने की चेन और मोबाइल फोन लूट लिया. लोगों द्वारा घटना का वीडियो बनाए जाने के बाद आरोपी की पहचान कर प्रिंस कुमार, अरुण कुमार, भोला चंद्रवंशी और विनय चंद्रवंशी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया गया.
एफ़आईआर के मुताबिक़, पीड़ित का नाम रामजीत कुमार है. हमने रामजीत कुमार से संपर्क किया और उनसे वायरल वीडियो के बारे में पूछा. उन्होंने पुष्टि की कि वीडियो उन्हीं का है और यह 27 अक्टूबर की घटना का है.
रामजीत कुमार ने बताया कि वे पेशे से डॉक्टर हैं. 27 अक्टूबर को जब वे रफीगंज से मथुरापुर की ओर जा रहे थे, तो रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर रुके थे. इसके बाद जब वे आगे बढ़े, तो मोटरसाइकिल सवार युवक उनके आगे चल रहे थे. इस बीच जब उन्होंने अपनी कार को उनसे आगे बढ़ाया, तो वे गिट्टी कार पर मारने लगे. इससे नाराज़ होकर जब वे कार से उतरे, तो उनमें से एक (प्रिंस) ने कार में चढ़ने की कोशिश की. डर के मारे उन्होंने गाड़ी आगे बढ़ा ली, लेकिन युवकों ने अपने अन्य साथियों को फ़ोन कर बुला लिया.
इन युवकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और गाली-गलौज की. मथुरापुर बाज़ार में जाम के कारण जब गाड़ी धीमी हुई, तो युवकों ने उन्हें घेर लिया, मारपीट की और उनके गले से सोने की चेन समेत 60–70 हज़ार रुपये छीन लिए.
रामजीत कुमार ने कहा कि उन्हें पहले आरोपियों की पहचान नहीं थी, लेकिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने पहचान कर पुलिस में मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और अब तक उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि नहीं कर सके कि उनके साथ मारपीट की घटना कार से टक्कर के कारण हुई थी या केवल रास्ते में हुई कहासुनी के चलते. लेकिन यह स्पष्ट है कि इस घटना का बागेश्वर धाम की सनातन एकता पदयात्रा से कोई संबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें: अभिनेता धर्मेंद्र का यह वीडियो अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद का नहीं है
स्पष्ट है कि बागेश्वर धाम की सनातन एकता पदयात्रा का विरोध करने पर व्यक्ति की पिटाई का दावा गलत है. यह वीडियो मथुरा का नहीं, बल्कि बिहार का है.
Sources
Facebook post by MD Ehsan, November 2, 2025
Facebook post by Jitukumar Dangi, November 4, 2025
Report by Dainik Bhaskar, October 30, 2025
Google Maps verification
FIR registered at Guraru Police Station, Gaya, Bihar
Telephonic conversation with Ramjeet Kumar
Runjay Kumar
December 4, 2025
Runjay Kumar
December 3, 2025
Runjay Kumar
December 2, 2025