धीरेन्द्र शास्त्री को पाखंडी कहते उनके भाई शालिग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में शालिग्राम, उनपर अश्लीलता फैलाने और पाखंडी होने का आरोप लगा रहे हैं। वह कहते नज़र आ रहे हैं कि धीरेंद्र शास्त्री से उन्होंने रिश्ता तोड़ लिया है। इस वीडियो में वह लोगों से धीरेंद्र शास्त्री को बागेश्वर धाम से हटाने की भी अपील कर रहे हैं।

Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘शालिग्राम ने धीरेंद्र शास्त्री को अश्लील कहा’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। लेकिन हमें इससे संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
ध्यान से देखने पर हमें वीडियो के एडिटेड होने का शक हुआ, क्योंकि बोलते समय समय शख्स के चेहरे का इंप्रेशन और बोली जा रही बातें आपस में मेल नहीं खा रही हैं। इसके अलावा वीडियो के बीच-बीच में लिप का मूवमेंट भी थोड़ा अलग है। बोलने के दौरान कभी-कभी दांत बहुत चमकीले दिखते हैं, तो कभी सामान्य। इससे शक हुआ कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल लेंस के माध्यम से सर्च किया. इस दौरान हमें NBT Hindi News के एक्स हैंडल पर 10 दिसंबर, 2024 का एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। हालांकि, नव भारत टाइम्स द्वारा अपलोड इस वीडियो में शालिग्राम गर्ग जो बात बोल रहे हैं, वह वायरल वीडियो से बिल्कुल अलग है।
उन्हें असल वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है कि “सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ चैनलों पर हमारे वीडियो को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है। हमारा उद्देश्य इतना है कि हमारे कारण किसी सनातनी की बागेश्वर धाम के प्रति जो श्रद्धा है, उसे ठेस न पहुंचे। हमारा सभी सनातनियों से क्षमा मांगने का जो वीडियो था, उसे गलत तरीके से पेश किया गया है। आप उस वीडियो पर यकीन ना करें।”

अपनी पड़ताल में हमने यह पाया कि 1 मिनट 13 सेकेंड का यह वीडियो 10 दिसंबर, 2024 को बागेश्वर धाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया था। इससे यह स्पष्ट है कि वायरल क्लिप इसी वीडियो से लिया गया है।
खोजने पर हमें ABP न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 10 दिसंबर, 2024 अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। जिसमें असल वीडियो भी शामिल है। ETV की एक रिपोर्ट के अनुसार, 9 दिसंबर, 2024 को अपने एक वीडियो में शालिग्राम ने अपने भाई धीरेंद्र से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही थी। हालांकि, बाद में शालिग्राम ने एक दूसरा वीडियो जारी करते हुए अपने पहले वीडियो पर सफाई देते हुए कहा था कि लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।
हमने बागेश्वर धाम के प्रवक्ता कमल अवस्थी से भी फोन पर बात की। उन्होने हमें बताया कि वायरल वीडियो फर्जी है। धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है और दोनों भाइयों के बीच अभी भी संबंध है।
पढ़ें—क्या अभिनेत्री सारा अली खान पहुंचीं बागेश्वर धाम?
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि धीरेन्द्र शास्त्री को पाखंडी कहते उनके भाई शालिग्राम का यह वीडियो एडिटेड है।
Sources
X post by NBT Hindi News
YouTube video by Bageshwar Dham Sarkar
Analysis by DAU and Newschecker
Telephone conversation with Kamal Awasthi.