Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
Claim
बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि मृतक रामगोपाल मिश्रा की हत्या हिन्दू पक्ष की तरफ से चली गोली से हुई थी।
Fact
बहराइच की पुलिस कप्तान ने ऐसा बयान नहीं दिया था। वायरल दावा भ्रामक है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक युवक की जान चली गई। महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे बजाने और झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान हुई फायरिंग में 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई। इस घटना के बाद से जिले में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हिंसा के चलते इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
इस बीच सोशल मीडिया यूज़र्स बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला का एक वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि रामगोपाल मिश्रा की हत्या हिन्दू पक्ष की तरफ से चली गोली से हुई है। 14 अक्टूबर 2024 को किये गए पोस्ट (आर्काइव) में बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला का 19 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘#Breaking गौर से सुने – पुलिस का कहना मुस्लिम क्षेत्र से मस्जिद के सामने से जुलुस निकल रहा था। जिसमे दोनों पक्षो मे किसी बात को लेकर आपस मे बहस हुई जिसमे एक पक्ष उत्पात मचाने लगा। “जिसके बाद एक व्यक्ति को हिन्दू पक्ष की तरफ से गोली लगी जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।” Point Is Noted‘
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के अनुसार, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रामगोपाल मिश्रा ने एक छत पर चढ़कर वहां लगे हरे झंडे को उतार भगवा झंडा लगा दिया था। जिसके बाद रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान हमने पाया कि किसी भी न्यूज रिपोर्ट में हिन्दू पक्ष की ओर से लगी गोली से रामगोपाल मिश्रा की मौत होने की बात नहीं लिखी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच में यह सामने आया है कि मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद ने अपनी लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से रामगोपाल के सीने में गोली मारी थी।
अब हमने बहराइच एसपी के उस कथित बयान (रामगोपाल मिश्रा की हत्या हिन्दू पक्ष की तरफ से चली गोली के कारण हुई) की पड़ताल के लिए वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें वृंदा शुक्ला के बयान का लंबा वीडियो कई न्यूज़ वेबसाइट्स पर मिला। हमने पाया कि इस दौरान उन्होंने कहा था कि “बहराइच के महाराजगंज से आज जब एक मुस्लिम क्षेत्र- मस्जिद के पास से जुलूस निकल रहा था, वहां पर दोनों पक्षों के बीच किसी विषय को लेकर तकरार हुई. .. जिस घटना-क्रम में एक व्यक्ति को… हिन्दू पक्ष की तरफ से… गोली लगी और उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद एक तनाव की स्थिति पैदा हो गई।”
ज्यादा जानकारी के लिए हमने बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला से संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि यह दावा गलत है कि बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या हिन्दू पक्ष की तरफ से चली गोली से हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘हिन्दू पक्ष की तरफ से गोली लगी’ का मतलब था कि ‘हिन्दू पक्ष के व्यक्ति को गोली लगी थी।’ उन्होंने कहा कि जिस वक़्त उन्होंने बयान दिया तब हालात बहुत तनावपूर्ण थे। सच यही है कि गोली मुस्लिम पक्ष की तरफ से चली थी।
जांच में आगे हमने एसपी वृंदा शुक्ला के बहराइच की घटना पर दिए गए अन्य बयानों को भी सुना। इस बयान में उन्होंने कहा कि सलमान नाम के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि वहां जितने भी संदिग्ध लोग हैं, उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और जो भागे हुए हैं उन्हें पकड़ने के लिए टीम को भेजा गया है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि बहराइच एसपी ने ऐसा नहीं कहा है कि हिन्दू पक्ष की ओर से चली गोली से रामगोपाल मिश्रा की मौत हुई है। वायरल दावा भ्रामक है।
Result: False
Sources
Report published by Amar Ujala on 15th October 2024.
Phonic conversation with SP Vrinda Shukla.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Komal Singh
March 7, 2025
JP Tripathi
February 15, 2025
Komal Singh
February 10, 2025