Authors
Claim
बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर।
Fact
वीडियो बहराइच हिंसा से पहले का है। बहराइच पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वीडियो पिछले महीने चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान का है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक युवक की जान चली गई थी। महाराजगंज कस्बे में प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे बजाने और झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान हुई फायरिंग में 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई। इस घटना के बाद से जिले में हालात तनावपूर्ण हो गए।
इसी हिंसा से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में मलबे का ढेर नजर आ रहा है, जो बुलडोजर द्वारा गिराई गई इमारतों का लग रहा है। यूजर्स ने दावा किया है कि यह घर उन लोगों का ही जिन्होंने राम गोपाल मिश्रा की हत्या की थी।
21 अक्टूबर 2024 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में एक मिनट के वीडियो को शेयर कर लिखा गया है, ‘योगी जी ने बदला ले लिया। गोपाल मिश्रा के कातिलों के घर टूट चुके हैं।’ पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “यह गाजा नहीं यह बहराइच है l अपने बाबा जी बेंजामिन नेतनयाहू से कम थोड़े ही है बताओ..”
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
यह दावा हमें हमारे व्हाट्सएप टिप-लाइन (9999499044) पर भी मिला।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह प्रशासन द्वारा बहराइच में हिंसा से जुड़े 23 लोगों के मकानों पर ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया था। जिनमें हिंसा मामले में आरोपी अब्दुल हमीद भी शामिल था। नोटिस में उन्हें कार्रवाई से बचने के लिए तीन दिनों के भीतर सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया गया था।
पढ़ें: Fact Check: घरेलू नुस्खे से मिनटों में आँखों का उपचार बताती अंजना ओम कश्यप का यह वीडियो डीपफेक है
Fact Check/Verification
गूगल पर “बहराइच हिंसा” और “विध्वंस” कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिलीं। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नोटिस का जवाब देने के लिए लोगों को 15 दिन का समय दिया है। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 23 अक्टूबर को तय की है, जो दर्शाता है कि अभी तक बहराइच हिंसा में “बुलडोजर की कार्रवाई” नहीं हुई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है।
इसके बाद हमने वायरल फुटेज के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान हमें 26 सितंबर, 2024 को @LavkushVishwakarma90 नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वीडियो मिला। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है “वजीरगंज बाजार जिला बहराइच।” इस वीडियो में वही फुटेज था जो हालिया हिंसा के बाद बहराइच में बुलडोजर की कार्रवाई का बताकर शेयर किया गया है।
हमने यूट्यूब वीडियो में “@altaf.studio” का वॉटरमार्क देखा। इसे ऑनलाइन खोजने पर उसी यूजरनेम के साथ इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल मिली। प्रोफ़ाइल को खंगालने पर हमें
26 सितंबर, 2024 को “वज़ीरगंज | अपना वज़ीरगंज | बहराइच” कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया वायरल फुटेज मिला।
गूगल पर “वजीरगंज” और “बुलडोजर” कीवर्ड सर्च करने पर हमें अमर उजाला द्वारा 25 सितंबर, 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया है कि बहराइच जिले के फखरपुर ब्लॉक के अंतर्गत सराय जगना ग्राम पंचायत के वजीरगंज बाजार में कोर्ट के आदेश के बाद 23 मकान गिराए गए। इसमें यह भी बताया गया है कि खलिहान और सड़क के लिए चिह्नित किए गए इस क्षेत्र में प्लॉट नंबर 92, 211 और 212 की जमीन पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया था।
हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में कैसरगंज के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) आलोक कुमार का बयान मौजूद है। आलोक कुमार के अनुसार, “सराय जगना गांव में ग्राम पंचायत की जमीन पर 23 अवैध निर्माण पाए गए। अवैध रूप से अतिक्रमण की गई जगहों को खाली करने के लिए सभी कब्जाधारियों को नोटिस दिए गए… यह कार्रवाई इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के आदेश के अनुपालन में की जा रही है।” रिपोर्ट के अनुसार, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने एक स्थानीय निवासी द्वारा दायर याचिका पर मई 2023 में यह आदेश पारित किया था।
जांच के दौरान हमें 19 अक्टूबर 2024 को बहराइच पुलिस द्वारा किया गया एक एक्स पोस्ट भी मिला, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि ये दृश्य अदालत के आदेश पर 25.09.24 को बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र में चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के हैं। बहराइच पुलिस ने लिखा है “प्रदर्शित विज़ुअल एक कोर्ट द्वारा आदेशित एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव के हैं जो कि जनपद बहराइच के फखरपुर क्षेत्र में दिनांक 25.09.24 को चली थी न कि विगत दिनों घटित महराजगंज की घटना का है । भ्रामक पोस्ट से सौहार्द और कानून व्यवस्था बिगाड़ने के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।”
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि बुलडोजर चलाए जाने का यह वीडियो बहराइच का ही है, लेकिन हालिया हिंसा से संबंधित नहीं है।
Result: False
Sources
YouTube Video By @LavkushVishwakarma90, Dated September 26, 2024
Instagram Post By @altaf.studio, Dated September 26, 2024
X Post By @bahraichpolice, Dated October 19, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z