Claim
केला खाने से गर्भवती हुई महिला। इसी हेडलाइन के साथ एक अख़बार की कटिंग सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
Verification
क्या सच में कोई महिला केला खाने से गर्भवती हो सकती है? यह एक ऐसा सवाल है जिस पर चौंकना लाजमी है। हालांकि आए दिन कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो बेहद अप्रत्याशित होती हैं। अख़बार की कटिंग के साथ वायरल हो रही खबर को खोजने के दौरान आये आरंभिक नतीजों को नीचे देखा जा सकता है।
केले से गर्भधारण होने की खबर सोशल मीडिया में कुछ इस तरह से वायरल हो रही है।
तेजी से वायरल हो रही खबर की हकीकत जानने के लिए हमने गूगल खंगालना शुरू किया। हमारी कोशिश यह जानने की थी कि क्या केले में ऐसा कोई तत्व पाया भी जाता है जिसके सेवन के बाद कोई महिला गर्भवती हो जाए? खोज के दौरान हमें पता चला कि केला पोषक तत्वों का खजाना है, इसमें थाईमिन, रिबोफ्लेविन, नियासिन, फोलिक एसिड, विटामिन A, B, B6, आयरन, कैल्शियम, मैगनिशियम, पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। आमतौर पर केले में पाए जाने वाले ये तत्व शरीर को मजबूत बनाते हैं।
पत्रिका ने अपने एक लेख में केले की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला है और कुछ बीमारियों से बचाव के लिए इसके इस्तेमाल को लाभदायक बताया है।
महज केले के सेवन से क्या कोई महिला गर्भधारण कर सकती है? इस बाबत हमने एक आयुर्वेदाचार्य से बात की। वैद्य के मुताबिक़ केले में पाए जाने वाले तत्व शरीर को बलिष्ठ बनाते हैं। इनके सेवन से कई तरह की शारीरिक समस्याओं से निजात मिलती है। लेकिन इसमें कोई ऐसा तत्व नहीं है जिसका सेवन किसी भी महिला को गर्भवती बना दे।
खबर की पड़ताल के दौरान हमें
पंजाब केसरी का एक लेख प्राप्त हुआ। इस लेख के मुताबिक़ यूलिया माराबाथ नाम की महिला के पेट में दर्द रहता था। अक्सर पेट दर्द और कुछ आंतरिक तकलीफों की वजह से उसे गर्भधारण करने में परेशानी हो रही थी। लगातार 12 दिन तक सिर्फ केला खाने से ही उसे गर्भ ठहर गया। हालांकि यह महज केला खाने से संभव नहीं हुआ बल्कि शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद ही संभव हो पाया।
हमारी खोज से यह साबित हो गया कि कोई भी महिला सिर्फ केला खाने से गर्भवती नहीं हो सकती। वायरल हो रही खबर की हेडलाइन पूरी तरफ से भ्रामक है।
Tools Used
- Google Reverse Image
- Twitter Advanced search
- Google search
Result- Misleading