Authors
Claim
बांग्लादेश में हिंदुओं को बंधक बनाकर मुस्लिम बनाया जा रहा है.
Fact
यह वीडियो आंदोलन के दौरान ढाका के वसुंधरा इलाके में विद्यार्थियों द्वारा सड़क पर नमाज अदा किए जाने का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सड़क पर नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं को बंधक बनाकर मुस्लिम बनाया जा रहा है.
वायरल वीडियो करीब 16 सेकेंड का है, जिसमें कुछ लोग सड़क पर नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान आसपास कुछ लोग हाथ में डंडे लेकर भी मौजूद है. वीडियो में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “बांग्लादेश में हिंदुओं को बंधक बनाकर इस्लाम कबूल करवाते हुए”.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया, तो बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट समय टीवी के यूट्यूब अकाउंट से 16 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि राजधानी ढाका के वसुंधरा इलाके में प्रदर्शनकारी छात्रों ने जुहर अर्थात दोपहर की नमाज अदा की.
इसी दौरान हमें वीडियो से संबंधित न्यूज रिपोर्ट समय टीवी की वेबसाइट पर भी मिली, जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. 16 जुलाई 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 16 जुलाई को अलग-अलग विश्वविद्यालय के छात्रों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान ढाका के वसुंधरा इलाके में सड़क रोककर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दोपहर की नमाज भी सड़क पर ही अदा की.
इसके अलावा, हमें प्रोबशिर दिगान्ता नाम की वेबसाइट पर भी 16 जुलाई को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि वसुंधरा में सड़क जाम करने के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने दोपहर की नमाज सड़क पर ही अदा की थी.
जांच में हमें यह वीडियो कई फेसबुक अकाउंट से भी 16 जुलाई 2024 को अपलोड किया हुआ मिला. सभी वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में यही बताया गया था कि वसुंधरा में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सड़क पर ही नमाज अदा की.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि यह वीडियो जबरन हिंदुओं को मुस्लिम बनाने का नहीं, बल्कि प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा नमाज पढ़े जाने का है.
Result: False
Our Sources
Video by Somoy tv YT account on 16th July 2024
Article by Somoy tv on 16th july 2024
Article by Probashir Diganta on 16th july 2024
Videos by several fb account on 16th july 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z