मकई के खेत में महिला की सिर कटी लाश मिलने का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि बांग्लादेश के खुलना में हिंदू महिला के साथ रेप और हत्या के बाद उसकी सिर कटी लाश खेत में फेंक दी गई.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश के खुलना का नहीं, बल्कि बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में एक खेत में मिली महिला की सिर कटी लाश का है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
वायरल वीडियो करीब 19 सेकेंड का है, जिसमें एक महिला की सिर कटी लाश मकई के खेत में पड़ी दिखाई दे रही है. इस दौरान आसपास कई लोग भी मौजूद हैं. वीडियो में मौजूद बांग्ला ऑडियो में कहा जा रहा है कि मकई खेत में महिला की सिर कटी लाश मिली है.
वीडियो को बांग्लादेश के खुलना में हिंदू महिला के साथ रेप और हत्या के बाद, उसकी लाश को खेत में फेंके जाने वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है.

यह वीडियो इसी तरह के कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
बांग्लादेश के खुलना में हिंदू महिला के साथ रेप और हत्या के दावे से शेयर किए जा रहे वीडियो की जांच के लिए हमने कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 27 फ़रवरी को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो में बांग्ला ऑडियो मौजूद नहीं था और साथ ही कोई ख़ास जानकारी नहीं दी गई थी.

हालांकि, वीडियो को देखने से यह बिहार या पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रतीत हो रहा था, इसलिए हमने ‘बिहार सिर कटी लाश मकई खेत’ और ‘उत्तर प्रदेश सिर कटी लाश मकई खेत’ जैसे कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया.
इस दौरान हमें प्राप्त कई न्यूज रिपोर्ट्स के बीच प्रभात खबर की वेबसाइट पर 27 फ़रवरी 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में मौजूद जानकारियां वायरल वीडियो से मेल खा रही थी. हालांकि, रिपोर्ट में कोई वीडियो या तस्वीर मौजूद नहीं थी.

प्रभात खबर की रिपोर्ट में बताया गया था कि बिहार के पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र के बूढी गंडक के बाएं तटबंध के किनारे, गालिमपुर गांव के पास मक्के के खेत में मिली सिर कटी लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है. 30 से 40 वर्षीया महिला की हत्या कर बदमाशों द्वारा सिर को गेहूं के खेत में फेंक दिया गया, जबकि धड़ को मक्के के खेत में फेंक दिया गया. महिला के सिर को बुरी तरह से कुचला भी गया था जिससे उसकी पहचान नहीं हो सके.
ऊपर मिली जानकारी के आधार पर फिर से कीवर्ड सर्च करने पर हमें हाइपर लोकल न्यूज वेबसाइट पब्लिक एप पर 26 फ़रवरी 2025 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट मिली.

इस वीडियो रिपोर्ट के दृश्य तो ब्लर थे, लेकिन इसमें दिख रहे हल्के-हल्के दृश्य वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे. रिपोर्ट में बताया गया था कि राजेपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर सरेह में एक महिला की सिर कटी लाश मिली और लाश मकई खेत में पड़ा हुआ था. महिला की पहचान नहीं हो पायी और वह नीली साड़ी पहने हुई थी. राजेपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चूंकि, हमें उक्त वीडियो रिपोर्ट में साफ़ वीडियो नहीं दिखाई दिया था, इसलिए हमने स्थानीय रिपोर्टर चंद्रिका सिंह से संपर्क किया और वायरल वीडियो भेजा. उन्होंने यह वीडियो रिपोर्ट की थी. चन्द्रिका सिंह ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वीडियो राजेपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर सरेह में मिली महिला की लाश का ही है.
इसके बाद हमने पकड़ीदयाल डीएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि “सिर कटी महिला का शव राजेपुर पुलिस स्टेशन का ही है. महिला के शव को बुरी तरह से क्षति पहुंचाई गई है, इसलिए किसी भी तरह से महिला की पहचान नहीं हो पायी है. अभी भी केस की जांच चल रही है.”
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बांग्लादेश के खुलना में हिंदू महिला के साथ रेप और हत्या के दावे से शेयर हो रहा यह वीडियो, बिहार के पूर्वी चंपारण का है.
Our Sources
Article Published by Prabhat Khabar on 27th Feb 2025
Video Report on Public App on 26th Feb 2025
Telephonic Conversation with Local Reporter Chandrika Singh
Telephonic Conversation with Pakdidayal DSP Mobiullah Ansari
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z